TRENDING TAGS :
गोरखपुर में बच्चों की मौत पर बोले सत्यार्थी- यह ‘सामूहिक हत्याकांड’
गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने गहरा दुःख जताया है।
लखनऊ: गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत पर नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार को दोषी ठहराया सत्यार्थी ने एक ट्वीट करके पूछा कि ‘क्या बच्चों के लिए भारत की आजादी के 70 सालों का मतलब यही है?’
कैलाश सत्यार्थी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे स्वयं इस मामले को देखें। उन्होंने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में दशकों से चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म किया जाना चाहिए। सत्यार्थी ने लिखा, ’30 बच्चों की मौत कोई 'हादसा' नहीं बल्कि 'सामूहिक हत्याकांड' है।’
बता दें, कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 48 तथा अन्य वजहों से कुल 60 मरीजों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 69 लाख रुपए का भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी ने आपूर्ति गुरुवार की रात से ठप कर दी थी।हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से इंकार किया है।