TRENDING TAGS :
बिहार में नमाजियों पर लाठीचार्ज मामले में गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग : मौलाना कल्बे जव्वाद
बिहार के मुजफ्फरपुर में वक्फ भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ 21 जुलाई को विरोध प्र्दशन कर रहे नमाजियों पर जिला प्रशासन की बर्बरता और लाठीचार्ज के खिलाफ गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग की गई है।
लखनऊ: बिहार के मुजफ्फरपुर में वक्फ भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ 21 जुलाई को विरोध प्र्दशन कर रहे नमाजियों पर जिला प्रशासन की बर्बरता और लाठीचार्ज के खिलाफ गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग की गई है।
मजलिस-ए-ओलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जव्वाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार को कहा कि पुलिस के लाठीचार्ज के कारण मौलाना शबीब काजिम आईसीयू में एडमिट हैं और उनके कई साथी गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें ... ISIS से आजाद हुआ मोसुल, कल्बे जव्वाद ने ईरानी शिया धर्मगुरु सिस्तानी को दी मुबारकबाद
उन्होंने कहा, "उन्होंने इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की है और नमाजियों पर हुए लाठीचार्ज, उनकी गिरफ्तारी और वक्फ माफियाओं की जिला प्रशासन से मिलीभगत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।"
गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मौलाना और नमाजियों को रिहा कर दिया जाएगा साथ ही वक्फ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का यकीन भी दिलाया।