Kannauj News: अभी तक आपने कानपुर में जंगल सफारी और इटावा में लायन सफारी ही देखी और सुनी थी लेकिन अब जल्द कन्नौज में मंकी सफारी आप लोगों को देखने को मिलेगी। यह निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। क्योंकि बढ़ती बंदरो की संख्या और आमजन को इनसे राहत दिलाने के लिये मंकी सफारी बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मंकी सफारी को लेकर अफसरों के साथ मिलकर रणनीति भी बना ली है। डीएम का कहना है कि जल्द ही शहर के बाहर पड़ी जमीन पर मंकी सफारी का निर्माण शुरू करवा दिया जायेगा।आपको बतातें चलें कि कन्नौज में बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है‚ खासकर शहरी क्षेत्रों में इनके आतंक से आमजन भयभीत है। यह बंदर इतने घातक हो जाते हैं कि भूखें होने पर यह हिंसक भी हो जाते हैं और लोगों पर हमला बोल देते हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर मौजूद बंदरों के झुंड यात्रियों पर हमला करके खाने की चीजें छीन भी लेते है। शहर के ज्यादातर घरों की खिड़कियां बंदरों की दहशत के चलते बन्द रहती हैं। हाल यह है कि बंदरों से बचने के लिये कई लोगों ने अपने घरों को लोहे के जाल से कवर करवा लिया है।बंदरों के बढ़ते आतंक की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये डीएम ने वन विभाग के अफसरों के साथ मिलकर मंकी सफारी बनाने की योजना बना ली है। डीएम का कहना है कि शहर के बाहर एक बड़े क्षेत्र का चयन कर वन विभाग के जरिये वहां फलदार पेड़ लगवाये जाएंगे और शहर के सारे बंदर पकड़वाकर वहीं छोड़े दिये जाएंगे। जिससे लोगों को बंदरो के आतंक से राहत मिलेगी और बंदरो के लिए जिले में मंकी सफारी होगी जाे लोगों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र भी होगी।