×

Kannauj News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Kannauj News: जनपद में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया।

Pankaj Srivastava
Published on: 28 May 2024 4:51 PM IST
Kannauj News
X

मृतक महिला की फाइल फोटो (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज के एक गांव में विवाहिता का शव उसके ससुराल स्थित घर में बेड पर पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर दी है। पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मनसुखपुर्वा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक जिला औरैया के थाना दिवियापुर के गांव अमौआहार निवासी बलवान सिंह पुत्र स्व. देव सिंह ने अपनी बेटी सौम्या उर्फ बीनू की शादी बीती 3 मई 2023 को हिंदू रीति रिवाज से कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के गांव मनसुखपुरवा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र सुखलाल के साथ की थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ससुरालीजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज में सोने की चेन और चार पहिया वाहन की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था। इतना ही नहीं बीनू को ससुरालीजनों ससुर सुखलाल,सास विद्यावती, ननद कमला देवी, भांजी चांदनी, जेठानी पिंकी द्वारा लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा।

बीनू के परिजनों ने बताया कि बीती 27 मई 2024 को भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई। जब इसकी जानकारी बीनू ने हम लोगों को फोन पर दी तो उसका फोन भी काट दिया गया। मंगलवार की सुबह गांव के पड़ोसियों से मेरी बेटी की मौत की खबर दी गई। गांव पहुंचे मायके पक्ष के लोग जब बीनू के घर पहुंचे तो उसका शव ससुराल स्थित घर के अंदर बेड पर पड़ा था, जबकि ससुरालीजन फरार थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की। परिजनों ने बीनू के उपरोक्त ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज के लिये हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया है। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story