×

Kannauj News: माता प्रसाद पांडेय का भाजपा पर हमला: बोले- सपा सरकार बनने पर पूरे होंगे रुके हुए विकास कार्य

Kannauj News: जिला पंचायत द्वारा जिले के हसेरन में सड़क तोड़कर नाला बनाए जाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा में यह मुद्दा वह उठाएंगे।

Pankaj Srivastava
Published on: 10 Jun 2025 7:06 PM IST
Mata Prasad Pandey
X

Mata Prasad Pandey  (photo: social media ) 

Kannauj News: कन्नौज जिले में पहुंचे नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा । उन्होंने सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो चुके है और इसको लेकर वह उपलब्धियां गिना रहें है और हम उनकी कमियां गिना रहे हैं ।

आपको बताते चलें कि मंगलवार को मकरन्द नगर स्थित सपा नेता बउवन तिवारी के पेट्रोल पंप पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने कन्नौज पहुंचे नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव को किसानों का मसीहा बताते हुये उन्होंने कहा कि जितना किसानों के लिये मुलायम सिंह ने किया‚ उतना किसी ने नहीं किया। जिला पंचायत द्वारा जिले के हसेरन में सड़क तोड़कर नाला बनाए जाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा में यह मुद्दा वह उठाएंगे।

2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी लड़ेगी

उन्होंने 2027 के चुनाव को लेकर कहा कि बेरोजगारी, समाजिक समरसता और सबका विकास के मुद्दे पर 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी लड़ेगी। जिसके लिए सपा ने तैयारियों में जुटी है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर बनने पर जो विकास कार्य भाजपा सरकार में रूके हुए है‚ वह सभी रुके हुये विकास कार्य पूरे किए जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिला पंचायत कन्नौज सहित सभी विभागों में जमकर भृष्टाचार की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story