Kannauj News : अचानक तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Kannauj News: अचनाक आई धूल भरी आंधी ने सड़क पर चल रही गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी और कई लोगों को तो बीच रास्ते में ही रूकना पड़ा

Pankaj Srivastava
Published on: 2 May 2025 12:30 PM IST
Kannauj News : अचानक तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
X

Kannauj News

Kannauj News: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यूपी के कन्नौज में अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया। सुबह धूप के साथ मौसम साफ था, लेकिन 9 बजे के बाद से मौसम में बदलाव हो गया और तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। तेज ठंडी हवा चलने से एक तरफ गर्मी के मौसम से लोगों को बड़ी राहत तो मिली है लेकिन किसानों की लिए कुछ मुश्किलें भी इस बदलते मौसम ने बढ़ा दी है। जी हाॅं इन दिनों गेंहू की फसल की कटाई चल रही है ऐसे में अचानक आंधी और पानी का आना किसानों के लिए दिक्कत और परेशानी है।

आम आदमी को गर्मी को से राहत मिली तो वहीं किसानों को इस बदलते मौसम से परेशानी का सामना करना पड़ा। इस अचनाक आई धूल भरी आंधी ने सड़क पर चल रही गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी और कई लोगों को तो बीच रास्ते में ही रूकना पड़ा, इतना ही नही दिन में अंधेरा छा जाने से लोगों को अपने वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। आइए जानते है कि अचानक मौसम के बदलाव को लेकर लोगों का क्या कहना है।

सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे शाहनवाज अली ने बताया कि जैसे ही वह 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे ही थे कि अचानक से तेज हवाओं के साथ आंधी आ गई जिससे सामने बोर्डिंग ग्राउंड की धूल उड़ने लगी और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई लोग तो रास्ते में ही फस गए। अंधेरा छाने लगा जिससे लोग अपनी गाडि़यों की लाइट तक जलाकर चलने लगे। अजहर खान का कहना है कि हम लोगों को अचानक आंधी आने से परेशानी तो हुई लेकिन कुछ हद तक गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

हालांकि किसानों को भी फसल का नुकसान हुआ है। अभिषेक यादव एक किसान है जो खेतों की सिंचाई के लिए डीजल लेने कन्नौज आए थे कि अचानक आई आंधी में वह बीच में ही फंस गए। रामसेवक और अभिषेक यादव ने बताया कि वह धूल भरी आंधी आने से अचानक रास्ते में ही फस गए और अब बारिश की भी संभावना है ऐसे में गेहूं की फसल को नुकसान होना तय है। जिससे किसानों को ज्यादा परेशानी होगी।

गर्मी से मिली लोगों को बड़ी राहत

लगातार पड़ रही गर्मी के बाद अचानक मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है‚ इस गर्मी से राहत को लेकर शंशांक शेखर पांडेय का कहना है कि दो दिनों से काफी गर्मी थी और अचानक मौसम में ठंडक होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कुछ गेहूं किसानों को नुकसान है लेकिन आम जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story