TRENDING TAGS :
ये है पुलिसिया वाजिद अली शाह, बिस्तर पर लेट औरतों से सुनता है...
कानपुर पुलिस अपने कारनामों की वजह से इन दिनों सुर्खियो में है । शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ । जिसमें एक ऐसे दरोगा जी है जो बिस्तर पर लेटकर फरियादियों की फरियाद सुन रहे है । महिला फरियादियों के सामने भी दरोगा आराम से लेटा रहता है ।
कानपुर: कानपुर पुलिस अपने कारनामों की वजह से इन दिनों सुर्खियो में है । शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ । जिसमें एक ऐसे दरोगा जी है जो बिस्तर पर लेटकर फरियादियों की फरियाद सुन रहे है । महिला फरियादियों के सामने भी दरोगा आराम से लेटा रहता है । जिसकी वजह से महिलाएं असहज महसूस करती है इसके बाद भी इसी अवस्था में अपनी फरियाद बताने के लिए मजबूर है । लेकिन दरोगा को अपनी इस करतूत पर जरा भी शर्म नहीं आती है ।
ये भी देखें:महालक्ष्मी पर बारिश का कहर, 2000 यात्रियों की जान पर आई आफत
कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित पनकी रोड पुलिस चौकी में बृजेश शुक्ला चौकी प्रभारी में पद पर तैनात है । चौकी के भीतर दरोगा की कुर्सी और मेज लगी हुई है । उसके बगल में दरोगा का बिस्तर लगा हुआ है ।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा जी बिस्तर पर लेटे हुए है । कुछ महिलाएं फरियाद लेकर चौकी पहुंची है । दरोगा बिस्तर पर लेटे-लेटे लोगो की शिकायतो को सुन रहा था । जब महिला फरियादी उसके पास शिकायत लेकर पहुंची तो भी वो बेशर्मी में उसी तरह से लेटा रहा । महिला फरियादी खुद को अपमानित महसूस करते हूए दरोगा को पूरी बात बताती है और फिर वहां से चली जाती है ।
ये भी देखें:हनी ट्रैप में गुजरात के आईएएस दहिया, शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप
ये भी माना जा सकता है कि दरोगा जी 24 घंटे की ड्यूटी कर के थक गए हो । इस लिए आराम कर रहे हो । लेकिन महिलाओं का सम्मान करते हुए जब कोई महिला अपनी फरियाद सुना रही हो तो दरोगा उठकर बैठ सकता था । प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा था कि ‘महिलाओं को न्याय दिलाने की पहली सीढी है उनकी बात सुनना ‘
बीते चार दिनों में कानपुर पुलिस ने ऐसे काम किए है जिसकी वजह से पूरे विभाग की बदनामी हुई है । नजीराबाद थाने में छेड़छाछ पीड़िता शिकायत करने को पहुंची तो मुंशी ने उसके पहनावे पर अभद्र टिप्पणी कर दी । एक वायरल वीडियो में मुंशी की करतूत सबके सामने आई । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट कर पुलिस पर निशाना साधा । इसके बाद पुलिस के आलाधिकरी हरकत में आए । मुंशी को संस्पेंड करते हुए छेड़छाड का मुकदमा दर्ज कराया था ।
ये भी देखें:पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद
बीते गुरूवार को थाने के चक्कर लगाकर थक चुकी एक रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान देदी । रेप पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ डेढ माह पहले रेप का मुकदमा लिखवाया था । उसके 164 के मजिस्ट्रेट के बयान भी दर्ज हो चुके थे । इसके बावजूद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाई नही कर रही थी । इससे आहत हो कर उसने सुसाइड कर लिया । पुलिस ने जांच कर रहे दरोगा को निलंबित कर खानापूर्ति कर दी ।