×

हत्या से हिला कानपुर देहात: रात से गायब था किसान, खेतों में मिला शव

बताया जा रहा है कि गजनेर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गाँव मे नीरज जो किसानी का काम करता था । वो अचकल बीतीरात से घर से गायब था । परिजनों के काफी खोजबीन के बाबद भी उसका कोई सुराग नही लगा ।

Newstrack
Published on: 26 Oct 2020 4:44 PM IST
हत्या से हिला कानपुर देहात: रात से गायब था किसान, खेतों में मिला शव
X
हत्या से हिला कानपुर देहात: रात से गायब था किसान, खेतों में मिला शव (Photo by social media)

कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में बीतीरात से गायब एक किसान की खेतो में निर्मम हत्या कर दी गई हत्या की सूचना लगते ही जिले के एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । वही पुलिस फोरेंसिंग टीम के साथ जांच में जुट गई ।

ये भी पढ़ें:होगा भीषण युद्ध! मुस्लिम देशों का फ्रांस के खिलाफ बड़ा ऐलान, ये है बड़ी वजह

गजनेर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गाँव मे नीरज जो कोसानी का काम करता था

बताया जा रहा है कि गजनेर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गाँव मे नीरज जो किसानी का काम करता था । वो अचकल बीतीरात से घर से गायब था । परिजनों के काफी खोजबीन के बाबद भी उसका कोई सुराग नही लगा । वही जब ग्रामीणों ने सुबह उसकी लाश खेतो में पड़ी देखी तो गाँव मे हड़कंप मच गया । परिजनों को जैसे ही सूचना लगी तो घर मे चीखपुकार मच गई और मातम श क्षा गया ।

वही हत्या की सूचना पर एसपी केशव चौधरी भारी पुलिस बल और फोरेंसिंग टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए ।

म्रतक नीरज के भाई ने बताया कि भाई नीरज कल शाम घर से शौच के लिए निकलते थे । फिर वो हमें आखरी बार अपनी दुकान के पास दिखाई दिए उसके बाद देर रात वो जब घर नही पहुच तो हम सब ने काफी तलास की पर उनका कुछ पता नही चला। सुबह गाँव वालों ने बताया की नीरज की डेडबॉडी खेतो में पड़ी है। परिजन ने बताया कि गाँव मे कुछ लोगो से पुरानी रंजिश थी । जिनके ऊपर भी शक जाहिर किया ।

ये भी पढ़ें:गंदा टीवी कलाकार: मुंबई में करता था ऐसा काम, CBI के एक्शन से हिले सारे कलाकार

फिलहाल पुलिस जांच कर घटना का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है । एसपी केशव चौधरी ने खुद परिजनों से घंटो बात कर उनको आश्वासन दिया है और कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे ।

मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story