×

Kanpur Dehat News; बलिया में मंत्री संजय निषाद का संविधान पर बड़ा बयान: सपा-बसपा पर लगाया अंबेडकर के सिद्धांतों की अनदेखी का आरोप

Kanpur Dehat News; कानपुर देहात के अपने दौरे के दौरान, यूपी के मंत्री संजय निषाद ने सपा और बसपा पर अनुच्छेद 342 के तहत डॉ. अंबेडकर के संवैधानिक दृष्टिकोण की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

Manoj Singh
Published on: 29 Jun 2025 6:11 PM IST
X

Kanpur Dehat News; उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शनिवार को कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र का दौरा किया और नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन जल टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली।

सिकंदरा तहसील परिसर में मछुआरा समुदाय द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री ने समुदाय की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और मछुआरा कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है।

प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री संजय निषाद ने इटावा कथा वाचक प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा करता है, और उसका राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

उन्होंने सपा-बसपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की धारा 342 के अंतर्गत 66 जातीय समूहों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की सिफारिश की थी, लेकिन सपा-बसपा सरकारों ने उनमें से कुछ जातियों को ही लाभ दिया और शेष को पिछड़े वर्ग में डालकर सामाजिक अन्याय किया।

मंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले 30 वर्षों में सपा-बसपा सरकारों ने न तो संविधान को सही ढंग से समझा और न ही लागू किया। उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान की रक्षा की शपथ लेते हैं, वही लोग संवैधानिक मूल्यों पर राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि संविधान निर्माण के समय उच्च वर्गों ने निम्न वर्गों को प्राथमिकता देकर सामाजिक समरसता की मजबूत नींव रखी थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!