×

फिर लौटेगा कानपुर अपने पुराने अंदाज में, उद्योगों को मिलेगी पहचान

निजी क्षेत्र के सहयोग से पीपीपी माडल पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। छोटे कारोबारियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए यूपिको एवं यूपीएसआईसी के मध्य संयुक्त उद्यम एसेट लेंडिंग बैंकिंग की स्थापना  होगी।  

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 Oct 2020 9:00 PM IST
फिर लौटेगा कानपुर अपने पुराने अंदाज में, उद्योगों को मिलेगी पहचान
X
राजकीय औद्योगिक आस्थान फजलगंज कानपुर में आईयूसीडी की फैक्ट्री कई वर्षों से बंद थी।

लखनऊ : उद्योगों में अपनी अलग पहचान रखने वाला कानपुर अपने पुराने स्वरुप में फिर लौटेगा। इसके लिए कई योजनाओं को बनाया गया है। राजकीय औद्योगिक आस्थान फजलगंज कानपुर में आईयूसीडी की फैक्ट्री कई वर्षों से बंद थी।

इस भूमि पर ओडीओपी डिस्प्ले सेंटर बनाने का निर्णय गया है। इस सेंटर के स्थापित होने से ओडीओपी उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए शहर के बीच में एक व्यवसायिक स्थल प्राप्त होगा। वहीं ओडीओपी उत्पाद भी आसानी से ग्राहकों तक क पहुंच सकेंगे।

औद्योगिक क्षेत्र विकसित

यूपीएसआईसी द्वारा प्रदेश में 5 से 50 एकड़ भूमि पर निजी क्षेत्र के सहयोग से पीपीपी माडल पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। छोटे कारोबारियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए यूपिको एवं यूपीएसआईसी के मध्य संयुक्त उद्यम एसेट लेंडिंग बैंकिंग की स्थापना होगी।

यह पढ़ें...नवदुर्गा के नौ रूपों का दिव्य प्रसाद है नौ औषधियों वाला दुर्गा कवच

डिस्प्ले सेंटर बनाने की मंजूरी

प्रदेश के चार जनपदों में 345 करोड़ रुपये की लागत से फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण तथा कानपुर में एक जिला-एक उत्पाद(ओडीओपी) डिस्प्ले सेंटर बनाने की मंजूरी दी गई। इसके अलावा 5 से 50 एकड़ क्षेत्र में पीपीपी माडल पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। साथ ही छोटे कारोबारियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए यूपिको एवं उप्र लघु उद्योग निगम लि के मध्य संयुक्त उद्यम एसेट लेंडिंग बैंकिंग (एबीएल) बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई।

अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ नवनीत सहगल ने कहा कि उप्र लघु उद्योग निगम के खाली पड़े भूखण्डों एवं शेडों पर फ्लैटेड फैक्ट्री विकसित करने की योजना बनाई गई है। बोर्ड द्वारा उद्यमियों की सुविधा और निगम के व्यवसायिक हित के दृष्टिगत रखते हुए प्रथम चरण में 4 जनपदों लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद तथा आगरा में फ्लैटेड फैक्ट्री बनायी जायेंगी।

पांच मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण कराया

उन्होंने कहा कि आगरा के फाउण्ड्री नगर में पांच मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री के निर्माण कराया जायेगा। इसमें कुल 245 फैक्ट्री हाल होंगे। इसकी लागत लगभग 185 करोड़ रुपये आयेगी। इसी प्रकार कानपुर गनर दादा नगर, लखनऊ में स्कूटर इण्डिया एन्सिलरी ईस्टेट नादरगंज तथा गाजियाबाद में फ्लैटेड फैक्ट्री का विकास किया जायेगा।

यह पढ़ें..यूपी पुलिस के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गैर जमानती वारन्ट जारी

निकासी एवं विद्युत की बेहतर व्यवस्था

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये फ्लैटेड फैक्ट्री क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम, पानी के निकासी एवं विद्युत की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों के लिए बहुमंजिला आवास बनाये जाय, जिसमें कम से कम 250 मजदूरों के लिए आवास हों। उन्होंने कहा कि सभी फ्लैटेड फैक्ट्री के लिए फैसेलिटी मैनेजमेंट का गठन भी किया जाये।

रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story