×

एक शख्स ने जीती पोस्ट ऑफिस से 2 रुपए की जंग, खेलेगा जीत की होली

Admin
Published on: 22 March 2016 7:35 AM GMT
एक शख्स ने जीती पोस्ट ऑफिस से 2 रुपए की जंग, खेलेगा जीत की होली
X

कानपुर: जीत छोटी हो या बड़ी, जब मिलती है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। इंदिरानगर के रहने वाले आशुतोष मिश्रा के लिए रंगों का ये त्योहार जीत की होली में बदल गया। उन्होंने पोस्ट ऑफिस से 2 रुपए की लड़ाई जीत ली है। आशुतोष के वकील विजय बख्शी ने बताया, ''स्थायी लोक अदालत ने आदेश दिया है कि वादी को एक महीने के अंदर दो रुपए लौटाए जाएं।''

क्या है मामला ?

-आशुतोष मिश्रा का इंदिरा नगर पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग अकाउंट है।

-11 फरवरी, 2015 को वह अकाउंट में 200 रुपए जमा करने गए।

-पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने वहां टेक्निकल काम होने के चलते रुपए जमा करने से मना कर दिया।

-18 फरवरी तक उन्होंने चक्कर काटे, लेकिन रुपये जमा नहीं हुए।

-इसके बाद वह रुपये जमा करने गए तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने 2 रुपए जुर्माना मांगा।

-इसके बाद प्रोटेस्ट लेटर के साथ 202 रुपए जमा कर दिए गए।

-शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने पर केस स्थायी लोक अदालत पहुंचा।

क्या कहा पोस्ट ऑफिस ने ?

-वादी को सूचना दे दी गई थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर देर की।

-कोर्ट ने यह तर्क खारिज कर दिया और कहा कि वादी को सूचना देने का कोई सबूत नहीं मिला है।

-पोस्ट ऑफिस प्रशासन को निर्देश दिए कि एक महीने में 2 रुपए लौटाए जाएं।

Admin

Admin

Next Story