×

पति-पत्नी और वो: प्यार में आड़े आ रही थी शादी तो दोनों ने खा लिया जहर

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित परास गांव में रहने वाले शब्बीर अली के बेटे अजाद का गांव के ही बड़कऊ की बेटी कंचन से प्रेम संबंध थे । दोनों के बीच बीते कई वर्षो से अफेयर चल रहा था । जबकि अजाद पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था । अलग-अलग समुदाय से होने की वजह से दोनों परिवारों के परिजन इस संबंध के खिलाफ थे । 

SK Gautam
Published on: 14 Aug 2019 5:57 PM IST
पति-पत्नी और वो: प्यार में आड़े आ रही थी शादी तो दोनों ने खा लिया जहर
X

कानपुर: बुधवार सुबह प्राथमिक विद्यालय के बारामदे में अलग-अलग समुदाय से संबंध रखने वाले प्रेमी युगल के शव मिलने से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । बॉडी मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों की सिनाख्त कंचन और अजाद के रूप में की । दोनों प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले थे । पुलिस सुसाईड के साथ ही ऑनर किलिंग की दिशा में भी जांच कर रही है । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

ये भी देखें : IMD की कड़ी चेतावनी: यहां रहेगा भीषण बारिश का प्रकोप

अलग-अलग समुदाय से होने की वजह से इसलिए परिजन इस संबंध के खिलाफ थे

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित परास गांव में रहने वाले शब्बीर अली के बेटे अजाद का गांव के ही बड़कऊ की बेटी कंचन से प्रेम संबंध थे । दोनों के बीच बीते कई वर्षो से अफेयर चल रहा था । जबकि अजाद पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था । अलग-अलग समुदाय से होने की वजह से दोनों परिवारों के परिजन इस संबंध के खिलाफ थे ।

अजाद और कंचन दो माह पहले घर से भाग कर कोर्ट में शादी कर ली थी । इसके बाद दोनों कानपुर के मछरिया में रह रहे थे । आजाद की पहली पत्नी और बच्चे गांव में रह रहे थे । लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि दोनों गांव के प्राथमिक विद्यालय तक आए कैसे ।

आजाद और कंचन दो माह पहले फिर भागकर कोर्ट में शादी कर ली थी

मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि आजाद, गांव की लड़की को लेकर भाग गया था । लड़की के परिजनों ने आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस दोनों को पकड़कर ले आई थी । लेकिन लड़की ने आजाद के पक्ष में बयान दिया था । पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था । इतना कुछ होने के बाद आजाद और कंचन दो माह पहले फिर से भाग गए थे और कोर्ट में शादी कर ली थी ।

ये भी देखें : आरोपी सेंगर दे रहे हत्या की धमकी, पीड़िता की मां के वकील का बड़ा आरोप

ग्रामीण और मृतक के परिजन ऑनर किलिंग की अशंका जाहिर कर रहे है । दरअसल लड़के की बॉडी से लगभग 30 मीटर की दूरी पर लड़की का शव पड़ा हुआ था । लड़के के मुंह से झाग निकल रहा था । लड़के के शव के पास सल्फास की बंद डिब्बी पड़ी है और उसने उल्टियां की है । फारेंसिक टीम भी इसे संदिग्ध मान रही है ।

मौके से सल्फास की डिब्बी मिली है

एसपी प्रदुमन सिंह के मुताबिक परास गांव के प्राथमिक स्कूल में दो शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी । मौके से सल्फास की डिब्बी मिली है और मृतक द्वारा उल्टिया की गई है । पूर्व में भी लड़की के घर वालो की तरफ से अभियाग पंजीकृत कराया गया था । जिसमे बारामदगी हुई थी । लड़की द्वारा अभियुक्त के पक्ष में बायान देने के चलते आगे की कार्यवाई नहीं हो पाई थी । दोनो का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो भी रिपोर्ट आएगी उसी अधार पर कार्यवाई की जाएगी ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story