Kanpur: यूपी में 124 मंदिरों पर किया कब्जा, कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने किया बड़ा दावा
UP Latest News : शनिवार को कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने पाया कि कई प्राचीन मंदिरों पर लोगों ने कब्जा कर दुकान खोल लिया है।
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)
Kanpur News: देश में इन दिनों काशी का ज्ञानवापी मस्जिद मामला (Gyanvapi Mosjid Case), वहीं मथुरा का शाही ईदगाह मामला (Shahi Idgah Case) समेत कई जगहों पर मंदिर और मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जनपद की मेयर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) की ओर से एक बड़ा दावा किया गया है। मेयर प्रमिला पांडे ने हाल ही में यह दावा किया कि कानपुर के कई मुस्लिम इलाकों में कुल 100 से अधिक मंदिरों पर लोगों ने कब्जा कर दुकान बना लिया है या फिर इन मंदिरों को ढककर लो वहां रहने लगे हैं।
124 मंदिरों पर लोगों ने किया कब्जा : मेयर प्रमिला पांडे
देश में मंदिर और मस्जिद को लेकर छिड़ा विवाद के बीच कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे की ओर से यह दावा किया गया है कि कानपुर के कुल मुस्लिम इलाकों में करीब 124 मंदिरों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। प्रमिला पांडे ने दावा किया 124 मंदिरों में से ज्यादातर मंदिरों पर लोगों ने अपनी दुकानें बना ली हैं, वहीं बचे मंदिरों पर कई लोग उसको ढक कर निवास करने लगे हैं।
कब्जे से मुक्त कराई जाएंगी मंदिर
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर के कई पुराने मंदिरों को लेकर बीते शनिवार को एसएसपी अनवरगंज के साथ शहर में दौरा किया। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे शहर के कर्नलगंज, बजरिया, दलेलपुरवा, बेकनगंज और चमनगंज समेत कई अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर मुआयना किया। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने पाया कि ज्यादातर जगहों पर कई पुराने मंदिर काफी खराब हालत में मिले, वहीं कई जगहों पर मंदिरों से भगवान की मूर्तियां गायब हो चुकी हैं तो कुछ मंदिरों पर लोगों ने कब्जा कर वहां दुकान खोल रखा है।
अपने दौरे पर महापौर ने पाया कि एक जगह पर प्राचीन मंदिर के जगह बिरयानी की दुकान खुल गई है। पुराने मंदिरों पर इस तरह अतिक्रमण को देखकर शनिवार को उन्होंने एक आदेश जारी किया कि नगर निगम के क्षेत्र में सभी 124 प्राचीन मंदिरों को कब्जे से मुक्त कराकर मां पूजा-पाठ पहले की तरह शुरू कराई जाएगी। इस मामले को लेकर मेयर ने कहा मुगलों के शासन काल में जिस तरह मंदिर को तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हम अब फिर से मंदिर बनाएंगे।