TRENDING TAGS :
Kanpur News: बस और कार की भीषण, टक्कर में 2 महिला टीचर समेत 3 की मौत, 2 गंभीर घायल
Kanpur News: कार में तीन महिला टीचर और एक ड्राइवर सवार थे। ये सभी उन्नाव जा रहे थे, जहां तीनों शिक्षिकाएं एक स्कूल में पढ़ाती थीं।
बस और कार की भीषण टक्कर में 2 महिला टीचर समेत 3 की मौत (photo: social media )
Kanpur News: कानपुर के जीटी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नारामऊ के पास बिठूर थाना क्षेत्र में बस और कार की आमने-सामने टक्कर में दो महिला शिक्षिकाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, कार में तीन महिला टीचर और एक ड्राइवर सवार थे। ये सभी उन्नाव जा रहे थे, जहां तीनों शिक्षिकाएं एक स्कूल में पढ़ाती थीं। रास्ते में कार ने एक बाइक सवार टीचर को टक्कर मार दी। इससे घबराकर ड्राइवर ने गाड़ी रॉन्ग साइड में दौड़ा दी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बस से कार की भीषण भिड़ंत हो गई।
कार के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा मिश्रा (30), अंजुला मिश्रा और ड्राइवर विशाल द्विवेदी (25) को मृत घोषित कर दिया।
घायलों में शिक्षिका ऋचा अग्निहोत्री और अशोक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक आकांक्षा मिश्रा कानपुर के शिवली रोड की रहने वाली थीं, जबकि अंजुला मिश्रा बर्रा की निवासी थीं। इस हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर कुछ समय के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जल्द ही साफ करवा दिया।