Kanpur News: कानपुर में पत्नी को प्रताड़ित करने की हदें पार, पति ने सिगरेट से जलाया अंग

Kanpur News: पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर उसके शरीर को सिगरेट से जलाया, जिससे वह दर्द से चीखती हुई बेहोश हो गई।

Avanish Kumar
Published on: 15 April 2025 12:55 PM IST
Kanpur News: कानपुर में पत्नी को प्रताड़ित करने की हदें पार, पति ने सिगरेट से जलाया अंग
X

कानपुर में पत्नी को प्रताड़ित करने की हदें पार  (photo: social media )

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ अमानवीय अत्याचार और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता ने वर्षों की प्रताड़ना से तंग आकर डीजीपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। डीजीपी मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद कल्याणपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

पीड़िता की शादी 27 नवंबर 2020 को नवाबगंज निवासी युवक से हुई थी। शादी में परिवार ने सामर्थ्य से अधिक दहेज दिया — सात लाख की कार और पांच लाख रुपये नकद। शादी के बाद एक बेटा भी हुआ जो अब दो वर्ष का है। लेकिन कुछ महीनों पहले पीड़िता को अपने पति के मोबाइल में दूसरी महिला के साथ अश्लील फोटो और वीडियो मिले। विरोध करने पर पति ने उसे साफ शब्दों में कह दिया कि उसकी जिंदगी से अब पत्नी का कोई लेना-देना नहीं है।

बेल्ट और डंडों से पीटा

इसके बाद उस महिला का घर आना-जाना शुरू हो गया और पति भी कई-कई दिनों तक गायब रहने लगा। पीड़िता ने जब सख्ती से विरोध किया तो पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे बेल्ट और डंडों से पीटा। मामला यहीं नहीं रुका। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर उसके शरीर को सिगरेट से जलाया, जिससे वह दर्द से चीखती हुई बेहोश हो गई।

वही पूरे मामले को लेकर एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच जारी है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story