TRENDING TAGS :
Kanpur News: कानपुर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो के संचालन के लिए नई व्यवस्था, 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
Kanpur News: योजना यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ-साथ सड़कों पर अव्यवस्थित ढंग से चल रहे ई-रिक्शा और ई-ऑटो की संख्या को सीमित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
कानपुर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो के संचालन के लिए नई व्यवस्था (photo: social media )
Kanpur News: कानपुर नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़कों पर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एक नई प्रयोगात्मक योजना लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अब शहर में चलने वाले ई-रिक्शा और ई-ऑटो को तय रूट पर ही संचालन की अनुमति होगी। इसके लिए वाहनों को क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकृत किया जाएगा और उन्हीं निर्धारित मार्गों पर चलने की अनुमति मिलेगी।
यह योजना यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ-साथ सड़कों पर अव्यवस्थित ढंग से चल रहे ई-रिक्शा और ई-ऑटो की संख्या को सीमित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नगर निगम ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए 10 अलग-अलग स्थानों को चिन्हित किया है, जहां वाहन संचालक जाकर अपने दस्तावेजों के साथ पंजीकरण करा सकते हैं। ये स्थान हैं– जोन-2 नगर निगम कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस लाइन, थाना छावनी, गुंजन टॉकीज परिसर, जोन-4 नगर निगम हेड ऑफिस, जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज, जोन-5 नगर निगम कार्यालय, थाना बाबूपुरवा परिसर, थाना बर्रा परिसर और थाना अरमापुर परिसर।
आवश्यक दस्तावेज
पंजीकरण के लिए वाहन मालिकों को अपने वाहन के आवश्यक दस्तावेज जैसे– रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, फिटनेस, बीमा, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ लाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण प्रक्रिया 21 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगी और रूट का आवंटन 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा और ई-ऑटो का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इस कदम से जहां एक ओर यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को भी बढ़ावा मिलेगा। सभी वाहन संचालकों से अपील की गई है कि समय रहते निर्धारित स्थानों पर जाकर पंजीकरण अवश्य कराएं।