TRENDING TAGS :
स्कूल का ऐसा खौफ! उठाई लाइसेंसी पिस्टल और कर डाला ये कांड
12 वीं के छात्र ने पिता की लाईसेंसी रिवाल्वर से सिर पर गोली मार कर सुसाइड कर ली । दरसल छात्र के स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स मीटिंग थी । छात्र पैरेंट्स के साथ मीटिंग अटैंड करने में डर रहा । इसी तनाव की वजह की उसने बबूल के जगंलों के बीच जाकर खुद को गोली मार ली ।
कानपुर: 12 वीं के छात्र ने पिता की लाईसेंसी रिवाल्वर से सिर पर गोली मार कर सुसाइड कर ली । दरसल छात्र के स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स मीटिंग थी । छात्र पैरेंट्स के साथ मीटिंग अटैंड करने में डर रहा । इसी तनाव की वजह की उसने बबूल के जगंलों के बीच जाकर खुद को गोली मार ली । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी के पास से ही रिवाल्वर और स्कूटी बरामद की है । वहीं फॉरेसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
ये भी देखें:जिसने छोड़ा मोदी का साथ उसका हुआ सत्यानाश: देवेंद्र फडणवीस
घटना गुजैनी की है
गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित गुजैनी के रहने वाले योगेंद्र सिंह सेंगर पीडब्लूडी में ठेकेदार है । परिवार में पत्नी पूनम बड़ा बेटा अंशुमान सेंगर (17) और छोटे बेटे अंसू के साथ रहते है । अंशुमान हरमिलाप स्कूल में 12 वीं क्लास का छात्र था । स्कूल में मंथली टेस्ट हुए थे, टेस्ट का रिजल्ट शनिवार को पैरेंट्स मीटिंग में छात्रो के परिजनों को दिखाना था । जिसकी वजह से अंशुमान तनाव में था ।
शनिवार सुबह अंशुमान मां पूनम के साथ स्कूटी से स्कूल जाने के लिए निकला था । उसने मां को स्कूल के गेट के सामने उतार दिया था । छात्र ने मां से कहा कि आप चलिए मै स्कूटी मे पेट्रोल डलवाकर आ रहा हूं । इसके बाद अंशुमान वापस नहीं लौटा । पेट्रोल पंप के बगल में एक पार्क है जिसमें बबूल के पेड़ो का घना जंगल है । अंशुमान ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली ।
ये भी देखें:लखनऊ: KGMU में उन्नाव रेप पीड़िता की सुरक्षा के लिए CRPF जवानों की तैनाती
मां ने बताया बेटे का हाल
छात्र की मां पूनम सेंगर का कहना है कि बेटा दो दिनो से परेशान लग रहा था । वो ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था और घर पर भी गुमसुम रहता था । मैने उससे पूछने का प्रयास भी किया लेकिन उसने कुछ नहीं बताया । पैरेंट्स मीटिंग के लिए मुझे गेट पर छोड़कर पेट्रोल भराने की बात कह कर गया था ।
मृतक के दोस्त अभय ,तुषार और अभिषेक के मुताबिक अंशुमान पढाई में बहुत कमजोर था । जब भी टेस्ट होते थे तो उसके 20 में से 3 या 4 नंबर आते थे । टीचरों ने कहा था कि तुम्हारे टेस्ट में नंबर कम आ रहे है तुम्हे स्कूल से निकाल दिया जाएगा । शनिवार को होने वाली पैरेंट्स मीटिंग में मम्मी से शिकायत की जाएगी । इस पर अंशुमान ने टीचर से कहा था कि सर मेरे पैरेंट्स को मत बताना वर्ना मेरे पापा मुझे बहुत मारेंगे उन्हे बहुत गुस्सा आता है । अगले टेस्ट की मै अच्छी तरह से तैयारी कंरूगा । दोस्तो ने बताया कि जिस जगह पर अंशुमान ने सुसाईड किया है बीते शुक्रवार की शाम को उसी स्थान पर बैठै थे ।
ये भी देखें:आई प्रेमी की याद तो बनाया ऐसा प्लान, हो गयी रफू चक्कर
गोविंद नगर इंस्पेक्टर संजीवकांत मिश्रा के मुताबिक एक छात्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से सुसाइड किया है । किन्ही वजहो से वो परेशान चल रहा था । छात्र के परिजन जो तहरीर देंगे उसी अधार पर कार्यवाई की जाएगी ।