×

केशव बोले- यूपी में सपा को उखाड़ फेकेंगे, 100 सीटों पर सिमट जाएगी BSP

Admin
Published on: 11 April 2016 7:35 AM GMT
केशव बोले- यूपी में सपा को उखाड़ फेकेंगे, 100 सीटों पर सिमट जाएगी BSP
X

लखनऊ: यूपी के नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा, ''पार्टी का तीन साल, 11 महीने और 28 दिन तक समय देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। चुनाव में सपा आने वाली नहीं है। बसपा सिर्फ 100 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी। 2017 में सिर्फ यूपी में हर जगह सिर्फ कमल खिलेगा। मैं कम से कम 265 सीटें जीतने की उम्मीद रखता हूं और ज्यादा से ज्यादा 403 सीटें जीतना चाहता हूं।''

और क्या बोले केशव मौर्या ?

-मैं उम्र में छोटा हूं और अनुभव भी काफी कम है

-मुझे आप सभी से सहयोग की जरूरत है।

-मोदी जी ने उत्तर प्रदेश को अपनी कर्मभूमि बनाया है

-सब भूल जाइए। बस याद रखिए 2017 में नरेंद्र मोदी और कमल का फूल

-मैं सभी कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं, अगर किसी का दिल दुखा हो

सपा सरकार को दी चुनौती

-मैं हैरान था, जब पता चला कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है

-मैं बीजेपी मुख्यालय से सरकार को चुनौती देता हूं कि किसी भी कार्यकर्ता को छेड़ने की कोशिश मत करना

-जब मैं अध्यक्ष बना तो पता चला कि मेरे ऊपर कई आपराधिक मुकदमे हैं

-मैं सबको बता देना चाहता हूं कि अगर कोई मेरे कार्यकर्ता को छेड़ता है तो मैं मैं चुप नहीं बैठता हूं

-कांग्रेस मुक्त भारत के बाद अब सपा-बसपा मुक्त उत्तर-प्रदेश का मिशन लेकर चलना है

पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

-केशव मौर्या ने कहा कि केरल हादसे का पता चलते ही सबसे पहले पीएम पहुंचे

-इतिहास में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है

-केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड के लिए 1,500 करोड़ का पैकेज दिया है

-इस चुनाव का एजेंडा विकास और सिर्फ विकास होगा

-मोदी जी ने हर घर तक बिजली पहुंचाने का वादा किया है

-अगर बीजेपी की सरकार बनी तो 14 घंटे नहीं 24 घंटे बिजली मिलेगी

क्या बोले पूर्व यूपी अध्यक्ष ?

-लक्ष्मीकांत ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है।

-यहां से जो विधानसभा दिख रही है, वहां पर कब्जा करना है

-मैं नए अध्यक्ष के एक इशारे पर अपनी जान लगा दूंगा

-अगर यूपी 2017 विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराना है तो जो जैसा करे, उसे वैसा ही जवाब दें।

-अगर लाठी की जरूरत पड़े तो लाठी। अगर डंडे की जरूरत पड़े तो डंडा।

-आने वाले चुनाव में सपा को जड़ से उखाड़ फेकेंगे और बीएसपी को यूपी में किसी भी कीमत पर नहीं आने देंगे।''

स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

इससे पहले राजधानी पहुंचते ही हजारों भाजपाइयों ने जबरदस्त स्वागत किया गया। वो शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। उनके साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भी हैं। पूर्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी करीब 50 कार्यकर्ताओं के साथ केशव मौर्या का स्वागत करने चारबाग स्टेशन पर पहुंचे थे। हालांकि वो ज्यादा देर तक वहां नहीं रुके और कुछ ही देर बाद वहां से बाहर निकल गए।

पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ''यूपी में संघर्ष करना है तो ताकत दिखानी पड़ेगी। यहां कोई सुरक्षित नहीं है। मैं कहती हूं भारत माता की जय।"'

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से केशव खिलाएंगे यूपी में कमल, पैर छूकर जीता सबका दिल

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विजय पाठक ने बताया कि दिल्ली से लखनऊ के सफर के बीच केशव मौर्या को गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा और कानपुर स्टेशन पर भी फूलमाला पहनाई गईं। वो चारबाग रेलवे स्टेशन से हजरतगंज चौराहे तक पड़ने वाली महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: केशव कहानी: UP BJP के नए चीफ ने कभी की मजदूरी,आज है करोड़ों की संपत्ति

नीचे स्लाइड्स में देखिए, कुछ और तस्वीरें...

[su_slider source="media: 25577,25576,25579,25580,25575,25574,25584,25578,25581,25472,25471" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Admin

Admin

Next Story