TRENDING TAGS :
केजीएमयू के कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट को मिलेगा डॉ. एससी राय सम्मान
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कुलपति प्रो. डॉ. एमएलबी भट्ट को पद्मश्री प्राप्त डॉ. एस सी राय सम्मान से नवाजा जाएगा।
लखनऊ: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कुलपति प्रो. डॉ. एमएलबी भट्ट को पद्मश्री प्राप्त डॉ. एस सी राय सम्मान से नवाजा जाएगा। भारत विकास परिषद् अवध प्रांत द्वारा उन्हें यह पुरस्कार चिकित्सा शिक्षा एवं सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा।
यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा उन्हें यह पुरस्कार रविवार (09 जुलाई) को केजीएमयू के ब्राउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. राजेंद्र बहादुर श्रीवास्तव भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें ... KGMU समेत 16 स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा, हेल्थ डिर्पाटमेंट ने चलाया अभियान
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनोद जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद हर साल स्थापना दिवस के मौके पर चिकित्सा एवं सामाजिक सेवाओं में योगदान करने वालों को सम्मानित करता है।
परिषद ने साल 2017 के लिए केजीएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. एमएलबी भट्ट का नाम तय किया है। उन्होंने बताया कि पद्मश्री डॉ. एस सी राय के नाम से यह पुरस्कार शुरू किया गया है।