×

कुंभ: 2019: संगम तक जाने के लिए चलेगी फ्री 500 शटल बसें, प्रथम शाही स्नान में 2500 बसें

प्रयागराज कुम्भ मेला-2019 में श्रद्धालुओं को संगम तक ले जाने के लिए 500 निःशुल्क शटल बसें चलेंगी। यह बसें प्रयागराज क्षेत्र के बस स्टेशनों व पार्किंग स्थलों से संगम तक के लिए उपलब्ध रहेंगी।

Aditya Mishra
Published on: 11 Jan 2019 10:06 PM IST
कुंभ: 2019: संगम तक जाने के लिए चलेगी फ्री 500 शटल बसें, प्रथम शाही स्नान में 2500 बसें
X

लखनऊ: प्रयागराज कुम्भ मेला-2019 में श्रद्धालुओं को संगम तक ले जाने के लिए 500 निःशुल्क शटल बसें चलेंगी। यह बसें प्रयागराज क्षेत्र के बस स्टेशनों व पार्किंग स्थलों से संगम तक के लिए उपलब्ध रहेंगी। प्रथम शाही स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर तीर्थयात्रियों की संख्या करीबन 1.20 करोड़ हो सकती है। इसको देखते हुए परिवहन निगम लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आलमबाग, चारबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से लगभग 30 मिनट के अन्तराल पर बस सेवा उपलब्ध कराएगा।

यह बसें प्रयागराज के देव प्रयाग (रूद्रपुर) अस्थाई बस स्टेशन एवं बेला कछार, पार्किंग स्थल तक ही जाएंगी। वहाॅं से श्रद्धालुओं को संगम तक ले जाने के लिए सिटी बस/शटल बस की सुविधा मिलेगी। शटल बसें शहर के चारों तरफ बने अस्थाई बस स्टेशनों से संगम स्थल के निकट पहुंचने के लिए चलाई जाएंगी। प्रथम मुख्य शाही स्नान पर्व मकर संक्रान्ति पर 14, 15 व 16 जनवरी को श्रद्धालुओं के लिए शटल बसें निःशुल्क चलेंगी।

ये भी पढ़ें...वाई फैक्टर विथ योगेश मिश्रा – जड़ता दूर करेगा चेतना का प्रवाह कुम्भ – एपिसोड 27

कुम्भ मेला 2019 के प्रथम चरण पर्व पर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए सभी क्षेत्रोें से प्रयागराज के लिए कुल 2500 बसे संचालित की जायेगी और प्रयागराज के अस्थायी बस स्टेशनों व पार्किंग स्थलों से संगम के निकट तक के लिए निःशुल्क 500 शटल बसों की सुविधा मिलेगी।

कुम्भ मेला 2019 में सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालु रोडवेज बस द्वारा 07 प्रमुख मार्गो से प्रयागराज कुम्भ पहुॅच सकते हैं। इसमें जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवां-चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ व प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग से बसें चलेंगी।

परिवहन निगम द्वारा 07 मार्गो से आने वाली बसों के लिए पार्किग स्थल में जौनपुर मार्ग के लिए रोडवेज वर्कशाप/प्रयाग ढाबा झॅूसी, वाराणसी मार्ग के लिए संत निरंकारी आश्रम पार्किंग, मिर्जापुर मार्ग के लिए आई0टी0आई0 प्रशिक्षण संस्थान पार्किंग नैनी, रीवां-चित्रकूट मार्ग के लिए अंध विद्यालय पार्किंग नैनी, कानपुर मार्ग के लिए नेहरू पार्क सैन्य भूमि पार्किंग, लखनऊ़ मार्ग के लिए गद्दोपुर पार्किंग (देवप्रयाग फाफामऊ के सामने) व अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग के लिए गद्दोपुर पार्किंग (देवप्रयाग फाफामऊ के सामने) बनाये गये हैं।

श्रद्धालु बस सेवा के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए परिवहन निगम, प्रयागराज के क्षेत्रीय कन्ट्रोल रूम नम्बर-0532-2261208 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...प्रयागराज कुंभ: संगम के घाटों पर जुटने को है आस्था का लघुभारत

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story