TRENDING TAGS :
UP News: शारदा बैराज और चंदन चौकी बनेगा यूपी का नया एकोमोडेशन और वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन.. थ्री-स्टार होटल जैसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध
UP News: यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने इस महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।
शारदा बैराज और चंदन चौकी बनेगा यूपी का नया एकोमोडेशन और वेलनेस टूरिज्म डेस्टिनेशन (photo: social media )
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी जिले के शारदा बैराज और चंदन चौकी को इको-टूरिज्म और वेलनेस टूरिज्म के नए केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
परियोजना को पीपीपी मॉडल के तहत तैयार किया जाएगा
यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने इस महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। इस परियोजना के तहत शारदा बैराज क्षेत्र में थ्री स्टार श्रेणी के होटल स्तर की व्यावसायिक आवासीय सुविधाएं, वेलनेस सेंटर और पर्यटन से जुड़ी अन्य गतिविधियां विकसित की जाएंगी। परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत तैयार किया जाएगा, जिसमें सरकार भूमि की उपलब्धता के अनुसार सहयोग प्रदान करेगी।
वाइल्डलाइफ और वेलनेस टूरिज्म का अनूठा संगम
इस योजना का उद्देश्य शारदा बैराज को एक ऐसे पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है जो वाइल्डलाइफ और वेलनेस टूरिज्म का अनूठा संगम प्रस्तुत करे। यह न केवल देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तर प्रदेश को वेलनेस टूरिज्म के मानचित्र पर एक नई पहचान देगा।
समृद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लखीमपुर खीरी की पर्यटन क्षमता को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है। शारदा बैराज को एक शांत, सुरम्य और समृद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। यह परियोजना न केवल पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। वहीं राज्य सरकार की यह रणनीतिक पहल स्थानीय लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय संस्कृति को पहचान दिलाने और पर्यटन से आर्थिक विकास सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखी जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge