TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: सफाई कर्मी नदारद,सरकारी स्कूल में संचालित समर कैंपों में फैली गंदगी
Lakhimpur Kheri News: गांवों में तैनात सफाई कर्मी जिला मुख्यालय पर साहब के घरों पर कार्य देख रहे है,तो कुछ ब्लॉक मुख्यालय पर जमे रहकर लिखापढ़ी का काम संभाले हुए है,उस स्थिति में यह सभी स्वच्छता पर ध्यान कैसे दे।
Lakhimpur Kheri News
Lakhimapur Kheri News: ईसानगर ब्लॉक में जिम्मेदारों से सांठगांठ कर निडर बने सफाईकर्मियों की वजह से क्षेत्र के 66 उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे समर कैम्पो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है,जिसकी वजह से बच्चो के साथ साथ कैम्प का संचालन कर रहे शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद ज़िम्मेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझ रहे है।
ईसानगर क्षेत्र में अधिकारियों की सांठगांठ के चलते सफ़ाई कर्मियों की पौ बारह हो रही है। हालात यह है कि उनकी सेटिंग-गेटिंग का खेल आमजन के साथ साथ क्षेत्र के 66 कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इक्कीस मई से चलाये जा रहे समर कैम्पों में से उच्च प्राथमिक स्कूल रुदपुर, लोधपूर्वा,कंपोजिट स्कूल खंडवा मीतमऊ,चहलुआ,कंपोजिट स्कूल मटरिया सहित करीब दर्जन भर विद्यालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसकी वजह से बच्चो को व्यायाम सहित खेल खेलने में दिक्कतें उत्पन्न हो रही है। यही नही इस बाबत कैम्प का संचालन कर रहे शिक्षा मित्र पंकज पाण्डेय, पप्पू,रमेश कुमार,रामचंद्र मौर्य, शिक्षक रवि कुमार आदि ने बताया कि उनके यहाँ समर कैंप में धूल का अंबार लगा हुआ है,साथ ही ग्राउंड पर काफी कूड़ा पड़ा हुआ है,जिसको लेकर ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया पर कोई हल नही निकल रहा है।
इसकी वजह से बच्चो को खेल कूद के साथ व्यायाम करवाने में दिक्कत हो रही है। वही जब इस बाबत एडीओ संदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में सफाईकर्मी नही जा रहे है उनके नाम लिखकर भेज दीजिए कल से सभी जगह सफाई करवाता हूँ। बताया यह भी जाता है कि कुछ गांवों में तैनात सफाई कर्मी जिला मुख्यालय पर साहब के घरों पर कार्य देख रहे है,तो कुछ ब्लॉक मुख्यालय पर जमे रहकर लिखापढ़ी का काम संभाले हुए है,उस स्थिति में यह सभी स्वच्छता पर ध्यान कैसे दे। फ़िलहाल कुछ भी हो,सफाईकर्मियों की साहब से सांठगांठ जहां अभी तक आमजन पर भारी पड़ रही थी,वही अब सरकारी विद्यालयों में चल रहे समर कैम्प के बच्चों के साथ शिक्षकों को भी परेशानियों में डाले हुए है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge