TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: मजदूर पर तेंदुए का हमला, मिहीलाल लड़ता रहा और आख़िर में बचा ली अपनी जान
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर के बबुरी गाँव में एक तेंदुए ने भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर पर हमला कर दिया। मजदूर तेंदुए के साथ लड़ता रहा और आख़िर में अपनी जान बचा ली।
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के बबुरी गाँव में एक तेंदुए ने भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर पर हमला कर दिया। मजदूर तेंदुए के साथ लड़ता रहा और आख़िर में अपनी जान बचा ली। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के विधानसभा क्षेत्र धौरहरा का मामला है जहां बबुरी गाँव में एक तेंदुए ने भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर पर हमला कर दिया।
मिहीलाल ने लड़कर बचाई जान
मजदूर तेंदुए के साथ लड़ता रहा और आख़िर में अपनी जान बचा ली। मिहीलाल गौतम नाम का मजदूर लगातार तेंदुए से भिड़ता रहा। मिहीलाल गौतम ने बहादुरी के साथ लड़ा और अपनी जान बचा ली।
तेंदुओं ने मचाया खूब तांडव
लखीमपुर-खीरी उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में मंगलवार को पूरा दिन दो तेंदुओं ने तांडव करते हुए एक वन कर्मी, पीआरवी के सिपाही सहित दो ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको आनन फानन में सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवा दिया गया है। ताज़्जुब तो तब हुआ जब ईंट भट्ठे पर एक युवक से काफी देर तक तेंदुए से हुई भिड़ंत के दौरान सैकड़ो लोग ईंट पत्थर फेंककर तमाशबीन बने रहे पर किसी ने भी इतनी हिम्मत नही जुटाई की तेंदुए को आसानी से पकड़कर फॉरेस्ट के हवाले कर दे।
तेंदुए ने कई लोगों को किया घायल
इस दौरान मौका पाकर तेंदुए ने एक वनकर्मी, पीआरवी के सिपाही सहित दो युवकों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें पुलिस व फॉरेस्ट विभाग ने आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालात गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इतना सब होने के बाद वन विभाग ने कड़ी मशक्कत कर एक तेंदुए को टेंकुलाइज कर लिया वही दूसरे थके हारे तेंदुए को जाल के जरिये कब्जे में लेकर लोगों में फैली दहशत को कम करने में क़ामयाबी हासिल कर ली है।
धौरहरा रेंज क्षेत्र में मंगलवार जेठपुरवा गांव के पास एक तेंदुआ दिखाई पड़ा जिसको देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर वन विभाग भी मौके पर पहुच गया जहां तेंदुआ काफी थका व बीमार दिखाई देने पर उसे जाल से जरिये पकड़ कर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय लाकर डॉक्टरों को बुलाकर उसका इलाज शुरू करवा दिया। इसी बीच रेंज के पड़ोसी गांव बबुरी में दूसरा तेंदुआ खेतों से निकलकर एक ईंट भट्ठे पर पहुच गया। जहां भठ्ठे पर मजदूरी कर रहे मिहीलाल निवासी ग्राम जुगनुपुर से तेंदुए की भिड़ंत हो गई। तेंदुए व मिहीलाल की भिड़ंत देखने के लिए सैकड़ो लोग भठ्ठे पर पहुचकर तमाशबीन बन तेंदुए व मिहीलाल पर रोड़े फेंकते रहे पर किसी ने भी पास जाने की हिम्मत नही की।
इस बीच मिहीलाल तेंदुए से छूटकर भागने का प्रयास किया तो तेंदुआ पीछे से हमला बोल दिया। यही नही इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुची पीआरवी के जवान राम संजीवन सहित वन दरोगा राजेश दीक्षित सहित मजदूर मुन्नू खां निवासी जुगनुपुर पर हमलाकर कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनको पुलिस व फ़ारेस्ट ने आनन फानन में सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया जहां से जिनकी हालात गंभीर थी उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।
हिंसक तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर कब्जे में लेने के बाद लोगों में दहशत हुई कम
बबुरी गांव में जिस तेंदुए ने हिंसक रूप धारण कर ईंट भट्ठे के दो मजदूर मुन्नू खां,मिहीलाल सहित वन दरोगा राजेश कुमार,पीआरवी सिपाही राम संजीवन को घायल कर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी उसे वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी के साथ डीएफओ व उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत कर ट्रेंकुलाइज कर वन रेंज ले जाकर डाक्टरो की टीम को बुलाकर उनका परीक्षण शुरू करवाया तब जाकर लोगों में तेंदुओं को लेकर फैली दहशत को कुछ हद तक कम करने में क़ामयाबी मिल सकी। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित धौरहरा कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र,कस्बा धौरहरा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!