×

अंबेडकर जयंती पर बोलीं माया-सावधान! बीजेपी खेल रही है दलित-OBC कार्ड

Admin
Published on: 14 April 2016 4:53 AM GMT
अंबेडकर जयंती पर बोलीं माया-सावधान! बीजेपी खेल रही है दलित-OBC कार्ड
X

लखनऊ: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर निशाना साधा। उन्होंने अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस, बीजेपी और बाकी पार्टियां बाबा साहब की 125वीं जंयती पर कुछ ज्यादा ही नाटकबाजी कर रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों मेरे खिलाफ फ्रेश पिटीशन दाखिल करवाकर कानूनी पचड़ों में व्यस्त रखना चाहती हैं। ताकि वो राजनीतिक फायदा उठा सकें। पीएम की महू रैली के लिए स्टूडेंट्स पर दबाव डाला जा रहा है। मोदी कुछ भी कर लें, लेकिन दलित बीजेपी के साथ नहीं जाने वाले हैं। अब मैं कोई स्मारक नहीं बनवाऊंगी। सिर्फ कानून व्यवस्था और विकास पर ध्यान दूंगी, क्योंकि हमने काफी स्मारक बनवा दिए हैं।''

और क्या बोलीं मायावती ?

-बीजेपी को गलतफहमी है कि कुछ स्मारक भवन बना देने से देश के दलित उनके साथ हो जाएंगे

-मोदी ने जगजीवन राम की जयंती सासाराम में क्यों नहीं मनाई ?

-बीजेपी और कांग्रेस का दलित प्रेम ऐसा ही है जैसे सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

-दलितों को आत्महत्या नहीं, बल्कि बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मुकाबला करना होगा

-बीजेपी दलित-ओबीसी कार्ड खेल रही है। आपको सावधान रहना पड़ेगा

-दलित वोट हथियाने के लिए बीजेपी ने जो स्मारक बनवाए हैं, जो अंबेडकर स्थल के आगे बच्चे हैं

-विरोधियों को हराना ही नहीं, जमानत जब्त करानी है

-सपा, कांग्रेस और बीजेपी के हथकंडों से दलित सावधान रहें

-वीके सिंह पर मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की

-दलितों के खिलाफ वीके सिंह ने अभद्र टिप्पणी की थी

-कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया

-जगजीवन राम को डॉ. अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किया

-जयंती मनाने का नाटक करके दलितों का वोट हासिल करना चाहते हैं

-मुझे 2003 में सीबीआई के जरिए फंसाने की कोशिश की गई

-कल सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

-ये हमारे मूवमेंट को रोकने की कोशिश है।

-अंतिम सांस तक अंबेडकर के मूवमेंट को आगे बढ़ाऊंगी

-आखिरी सांस तक लड़ूंगी, लेकिन मूवमेंट से नही हटूंगी

राहुल गांधी को बताया बुद्धिहीन

-राहुल गांधी ने नागपुर में अंबेडकर की तुलना रोहित वेमुला से कर दी

-ये उसी तरह है, जैसे गांधी और नेहरू की तुलना राहुल गांधी से करना

-बाबा साहब की तुलना नेल्सन मंडेल और कांशीराम से की जानी चाहिए

-सभी पार्टियां दलितों को लुभाने का काम कर रही हैं

-हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कांग्रेस राज में आठ दलित स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया

-कांग्रेस के युवराज तब खामोश रहे, लेकिन अब चिल्ला रहे हैं।

केशव मौर्य पर बोले तीखे बोल

-बीजेपी ने यूपी में जिसे अपना दायित्व सौंपा है, उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं।

-वह भले ही पिछड़ी जाति का हो, लेकिन हमेशा आरएसएस और बीजेपी से ही प्रेरित रहा है

-कांग्रेस और बीजेपी चाहे किसी ओबीसी और दलित को सीएम या पीएम बना दें, वो आरएसएस का एजेंडा ही चलाएगा

-वह हमेशा आरएसएस और बीजेपी का गुलाम बनकर रहेगा।

-वह पिछड़ी जाति के लिए कभी कोई काम नहीं करेगा।

आरक्षण पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

-पार्टियां बाबा साहब की जयंती उनके सम्मान में नहीं, बल्कि दलित वोट लेने के लिए मनाती हैं।

-कायस्थ समाज के लिए केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया।

-मोदी अंबेडकर के स्मारक बनाने की बात करते हैं। साथ ही दलित आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रहे हैं

-केंद्र सरकार के ज्यादातर बड़े काम प्राइवेट सेक्टर्स को दिए जा रहे हैं।

-इससे आरक्षण खत्म होता जा रहा है

-धन्नासेठों,पूंजपतियों को बीजेपी आगे बढ़ा रही है

-प्राइवेटाइजेशन के कारण दलितों को नौकरियां नहीं मिलेंगी

-मैं चुनौती दे रही हूं कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो मैं चुप नहीं बैठूंगी।

-जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी उतर सकती हूं

-रोहित वेमुला मामले पर पीएम ने लोगों को बचाया। ये उनका दोहरा चरित्र नहीं तो क्या है

-प्रमोशन में आरक्षण को कांग्रेस के बाद अब मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है

सपा सरकार पर भी जमकर बरसीं

-सपा सरकार को पहले कांग्रेस से और अब बीजेपी का समर्थन मिल रहा है।

-मेट्रो और एक्सप्रेस-वे जैसे प्रोजेक्ट मेरी सरकार के हैं, जिसका क्रेडिट अखिलेश ले रहे हैं

-पिछले चुनाव में सपा, बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर बसपा के खिलाफ चुनाव लड़ा

-यही वजह है कि ऐसी सरकार आई, जिसमें यूपी को जंगल बना दिया है।

-मेरे राज में लोग चूहे के बिलों में छुपे रहते थे

-2016 में सपा सरकार में जमकर लूट मचेगी

-मेरी सरकार आई तो मौजूदा फैसलों की जांच कराएंगे

-सीएम को अधिकारी मैच जिता सकते हैं, लेकिन सत्ता मे नहीं ला सकते

-अखिलेश को अधिकारियो के साथ मैच खेलने से ही फुर्सत नहीं है

-सपा सरकार में गरीबों का भला नहीं है

-सरकारी धन से विदेशों के दौरे कर रहे हैं नेता

मोदी ने नहीं ला पाए काला धन

-मोदी ने देश की जनता से मोदी ने कालाधन लाने का वादे किया था

-100 दिन में कालेधन के मोदी के वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है।

-गरीबों को कालेधन का एक रुपया भी नहीं मिला

-मोदी ने गरीबों को लाखों देने का वादा किया था

-दो साल में कालेधन का एक रुपया वापस नहीं आया

-मोदी सरकार में बैंकों का अरबों लेकर पूंजीपति फरार हो रहे हैं

-जापान से किए गए समझौते काफी महंगे पड़ेंगे

-महंगाई और भुखमरी से देश जूझ रहा है

-देश के गरीबों का पैसा मोदी बाहर उड़ा रहे हैं

-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम घटे

-पेट्रोल-डीजल के दाम न घटाकर धन्नासेठों को फायदा पहुंचाया जा रहा है

-नई योजनाओं से गरीबों को कोई फायदा नहीं मिल रहा

-पीएम मोदी की छवि धूमिल हो रही है

-बीजेपी का जनाधार धीरे-धीरे खिसक रहा है

दलित स्टूडेंट्स का हो रहा है उत्पीड़न

-आरएसएस और वीएचपी को आगे कर यूनिवर्सिटीज का माहौल खराब किया जा रहा है

-दलित छात्रों का उत्पीड़न चरम पर हो रहा है

-कांग्रेस सरकार में भी दलितों का उत्पीड़न हो रहा था

-हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलितों का उत्पीड़न सालों से हो रहा है

-कांग्रेस का युवराज हैदराबाद देखने तक नहीं गया

-राहुल गांधी सिर्फ नाटकबाजी करते हैं

-रोहित वेमुला दलित छात्रों के उत्पीड़न पर संघर्ष कर रहे थे

-वहीं, कन्हैया अंबेडकर के सिद्धांतों से दूर है

-मुस्लिम छात्रों के खिलाफ केंद्र का रवैया काफी खराब है

-एएमयू और जामिया यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स को परेशान किया जा रहा है

भारत माता की जय पर बवाल क्यों ?

-भारत माता की जय पर जबरदस्ती बवाल हो रहा है

-हमारी पार्टी के लोग जय भीम जय भारत बोलते हैं

-राष्ट्रभक्ति के लिए एक नारा बोलना जरूरी नहीं है

-ओवैसी भी बीजेपी की मदद कर रहे हैं

Admin

Admin

Next Story