×

कैदियों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप, कहा- बड़ा अपराधी तो बड़ी ठाठ

Admin
Published on: 2 April 2016 1:06 PM GMT
कैदियों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप, कहा- बड़ा अपराधी तो बड़ी ठाठ
X

वाराणसी: जिला जेल में जो जितना बड़ा अपराधी उसकी उतनी बड़ी ठाठ और छोटे कैदियों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव। ये आरोप वाराणसी जिला जेल कैदियों ने जेल प्रशासन पर लगाया। कैदियों ने मीडिया को बताया कि पैसे लेकर जेल के अंदर कैदियों को सुविधाएं दी जाती हैं और जो पैसे नहीं देते उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जाती।

जेल प्रशासन लगातार पैसों की वसूली में रहता है और जिस कैदी से पैसा नहीं मिलता है, उसकी पिटाई की जाती है। जेल अधिकारियों के इस उत्पीड़न के कारण जेल में कैदियों ने हंगामा किया।

कैदी अजय यादव का आरोप

-जेल अधिकारी मुझसे 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे।

-जेल में ऐसे कई कैदी हैं, जिनसे सुविधा शुल्क की मांग होती है।

-पैसा नहीं देने पर कैदियों की पिटाई की जाती है।

कैदियों ने किया हंगामा

-इस बात को लेकर कैदियों में काफी दिनों से रोष था।

-सुबह परेड के दौरान भी अजय से पैसे की मांग की गई।

-जब उसने पैसा देने से इनकार किया तो बंदी रक्षकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

-इसी बात से नाराज कैदियों ने हंगामा कर दिया।

-कैदियों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई तो स्थिति और बिगड़ गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

-जिला जेल में अब तक के सबसे बड़े हंगामे के देखते हुए डीएम,एसएसपी और अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।

-वे कैदियों को मनाने में जुटे रहे, फिलहाल अभी जेल में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

-इस पूरे मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Admin

Admin

Next Story