TRENDING TAGS :
यूपी तक पहुंची भीमा-कोरेगांव हिंसा के आग की चिंगारी, खुफिया रिपोर्ट्स ने उड़ाई पुलिस की नींद
पुणे में भीमा -कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर दलित और मराठा समुदाय के बीच हुईं हिंसा की आग मुंबई औरंगाबाद पहुंचने के बाद यूपी तक पहुंच गई है। मुज़फ्फरनगर में दलितों के लिए काम करने वाली संस्था ने बड़े आयोजन का ऐलान कर दिया है। इन सब के बीच ख़ुफ़िया रि
लखनऊ: पुणे में भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर दलित और मराठा समुदाय के बीच हुईं हिंसा की आग की चिंगारी मुंबई औरंगाबाद पहुंचने के बाद यूपी तक पहुंच गई है। मुज़फ्फरनगर में दलितों के लिए काम करने वाली संस्था ने बड़े आयोजन का ऐलान कर दिया है। इन सब के बीच ख़ुफ़िया रिपोर्ट्स ने भी पुलिस प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं।
ये है मामला:
- महाराष्ट्र में हुई हिंसा की चिंगारी यूपी तक पहुंच गई है।
- खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंधु संघ / भीम युवा संगठन ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस घटना को दलितों पर हमला बताते हुए बदला लेने के लिए देवी देवताओं की मूर्तियां घरों से निकालने का आह्वान करते हुए भड़काऊ पोस्ट किया।
- सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित हो रहे इस तरह के भड़काऊ संदेशों से लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है।
- इस तरह के मैसेज की वजह से दलित बनाम अन्य के बीच खाई पैदा होने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं।
सोशल मीडिया पर फैल रहे ऐसे मैसेज और वीडियो वायरल होने के साथ ही मुज़फ्फरनगर में डॉ. भीम राव अम्बेडकर कल्याणकारी समिति खतौली "भीम ज्ञान चर्चा" कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम में शब्बीरपुर, सहारनपुर और पुणे में हुई हिंसा पर चर्चा की संभावना है। कार्यक्रम के मद्देनजर समिति के ज़िम्मेदारान दलित बाहुल्य इलाक़ों में घूम-घूम कर ज़्यादा से ज़्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश में लगे हुए है।
खुफिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि सोशल मीडिया के ज़रिए भड़काऊ मैसेज के चलते सवर्ण जाति के लोगों में भी प्रतिक्रिया हो सकती है। पश्चिमी यूपी में पुलिस व प्रशासन को एलर्ट कर दिया गया है। मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ में खास एहतियात बरतने को कहा गया है, और अफसरों को हर छोटी बड़ी घटना और आयोजनों पर निगाह रखने को कहा गया है।