×

लंबे इंतजार के बाद अब दर्शक 'लाइट एंड साउंड शो' के जरिये देख व सुन सकेंगे गोरखनाथ की महिमा

मैं महाकाल हूं, मैं शिव हूं, मैं ही आदिनाथ हूं और मैं ही गोरख हूं। महायोगी गोरखनाथ के रूप में मैं हर युग में उस भारत भूमि पर रमता हूं, जो इंद्र और मनु का देश है। पृथु, इक्ष्वाकु, ययाति, अंबरीश, मांधाता जैसे नरेशों की सेवा भूमि है।"महाकाल के इसी उद्घोष से हो रही है। स्क्रिप्ट में गोरखकथा को महाकाल के मुख्य रूप से प्रस्तुत किया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 4 Jan 2019 6:56 PM IST
लंबे इंतजार के बाद अब दर्शक लाइट एंड साउंड शो के जरिये देख व सुन सकेंगे गोरखनाथ की महिमा
X

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट 'लाइट एंड साउंड शो' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नव वर्ष पर गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर में इसकी शुरुआत हो गई है। 33 फीट के वाटर स्क्रीन पर नाथ पंथ की महिमा देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।

बता दें कि इस शो की शुरुआत शाम 6:30 बजे से हो रही है। इस शो को देखने के लिए 50 रुपये का टिकट भी लग रहा है। 300 लोगों की कुर्सी की व्यवस्था भी की गई है। लोग बकायदा टिकट लेकर अपना स्थान सुनिश्चित कर बाकी इच्छुक लोग खड़े होकर भी शो को देख रहे हैं। लोगों की मांग को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने शो को दो बार चलाने का निर्णय भी लिया है। हालांकि अभी दूसरा शो चालू नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें— स्मृति के सवाल पर कांग्रेस ने किया पलटवार, पूछा- यूपी से क्यों नहीं ली राज्यसभा की सदस्यता?

वाटर स्क्रीन पर महाभारत फेम हरीश भिमानी की गूंज की आवाज के बीच जब नाथ पंथ की महिमा का दृश्य लोगों को देखने को मिला। नाथ पंथ की गीत माहौल अध्यात्मिक संगीत का रंग भर दिया है। वहीं मंदिर प्रबंधन अब नाथ पंथ की गीत को अब अंग्रेजी वर्जन में कबीर बेदी की बुलंद आवाज में शुरू करने की तैयारी में लगा हुआ है। आने वाले दिनों में हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आप नाथ पंथ की महिमा के बारे में सुन सकते हैं।

शो का स्क्रिप्ट कुछ इस प्रकार है "

मैं महाकाल हूं, मैं शिव हूं, मैं ही आदिनाथ हूं और मैं ही गोरख हूं। महायोगी गोरखनाथ के रूप में मैं हर युग में उस भारत भूमि पर रमता हूं, जो इंद्र और मनु का देश है। पृथु, इक्ष्वाकु, ययाति, अंबरीश, मांधाता जैसे नरेशों की सेवा भूमि है।"महाकाल के इसी उद्घोष से हो रही है। स्क्रिप्ट में गोरखकथा को महाकाल के मुख्य रूप से प्रस्तुत किया गया है।

मंदिर प्रबंधन द्वारा तैयार की गई स्क्रिप्ट में गुरु गोरखनाथ से जुड़े उन रहस्यों को उद्घाटित किया गया है, जिससे उनके भक्त अभी भी अनजान हैं। त्रेता युग में भगवान राम ने कैसे गोरखनाथ से योग की शिक्षा ली, द्वापर में उन्होंने कृष्ण-रुक्मिणी विवाह के विघ्न को कैसे दूर किया, हनुमान से किन परिस्थितियों में उनकी मुलाकात हुई, गुरु के गोरखपुर पहुंचने का दृष्टांत और खिचड़ी को महापर्व के मनाए जाने का महात्म्य से जुड़ी दर्जन भर रोचक कथाएं महाकाल के माध्यम से लोगों को सुनने और देखने को मिल रही हैं ।शो की शुरुआत महायोगी गंभीर नाथ का अवतरण और उनकी अलौकिक आध्यात्मिक क्षमता, गोरक्षपीठ को सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाने में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व अवैद्यनाथ की महती भूमिका की जानकारी भी शो का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

ये भी पढ़ें— 13 जनवरी को प्रयागराज की जगह लखनऊ में होगी ज्यूडिशियल सर्विस की ये परीक्षा

महाकाल यह भी बता रहे है कि कैसे महायोगी आदित्यनाथ नाथ पंथ द्वारा निर्धारित लोक कल्याण के पथ को प्रशस्त करने के लिए निकल पड़े हैं। सत्यम-शिवम-सुंदरम की गूंज के बीच देव संस्कृति की पुनर्प्रतिष्ठा की उम्मीद के साथ शो का समापन हो रहा है। 6 करोड़ 82 लाख की लागत से बना इस लाइट एंड साउंड का लुफ्त दूरदराज से आए दर्शन दर्शनार्थी व गोरखपुर वासी उठा रहे हैं ।

वही मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि अब प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद शो की प्रस्तुति की जाएगी एक शो चलाने का योजना है। लेकिन मांग को देखते हुए दो शो भी चलाया जाएगा इच्छुक लोग समय से पहुंचकर टिकट ले और अपना स्थान सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें— अयोध्या मामले में 10 जनवरी तक टली सुनवाई, जजों की नई बेंच का बनना तय

गोरखनाथ मंदिर के मीडिया सहयोगी विनय विनाय गौतम ने बताया शो के टिकट का मूल्य 50 प्रति व्यक्ति के हैं। सीनियर सिटीजन के टिकट में 10% की छूट है। दिव्यांग गरीब व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगेगा। विनय गौतम ने बताया कि लाइट एंड साउंड शो की देखरेख गोरखनाथ मंदिर परिसर द्वारा की जा रही है जल्द ही दर्शकों को कबीर बेदी की बुलंद आवाज अंग्रेजी वर्जन में नाथ पंथ की महिमा के बारे में सुनने को मिलेगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story