TRENDING TAGS :
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के लिए शौचालय के सामान की आड़ में शराब तस्करी
टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के टॉयलेट ओर टंकी रखी है उसमें शराब तस्करी की जा रही है।
मथुरा: अपराधी कितना भी शातिर हो पुलिस की पकड़ में आखिर आ ही जाता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मथुरा की मांट थाना पुलिस ने। दरअसल पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले माफियाओं की कमर को तोड़ते हुए मांट टोल पर 10 टायर के ऐसे ट्रक के साथ 2 तस्करों को गिरफ़्तार किया है जो प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की आड़ में शराब तस्करी को अंजाम दे रहे थे ।
ये भी देखें:बीजेपी को रोकने के लिए हम गठबंधन चाहते थे, पर कांग्रेस गंभीर नहीं: आप नेता संजय सिंह
टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के टॉयलेट ओर टंकी रखी है उसमें शराब तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया जिसमें रखे शौचालय में 250 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। साथ ही दो तस्कर बड़ौत बागपत निवासी नीटू सैनी व सोनीपत हरियाणा निवासी शौकत को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 15 लाख रुपये है।