×

सुल्तानपुर: लव जिहाद का शिकार बनी युवती, अयोध्या दर्शन से लौटते समय अगवा कर आरोपितों नें किया रेप

Aditya Mishra
Published on: 3 Nov 2018 6:10 PM IST
सुल्तानपुर: लव जिहाद का शिकार बनी युवती, अयोध्या दर्शन से लौटते समय अगवा कर आरोपितों नें किया रेप
X

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में लव जिहाद का एक मामला सामने में आया है। यहां के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर धर्म छुपा कर प्रेम जाल में फंसाकर रेप करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि अयोध्या से दर्शन कर लौटते समय उसे अगवा कर रेप का शिकार बनाया गया।

इस मामले में स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता नें एसपी का दरवाज़ा खटखटाया, जहां पुलिस नें एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मामला बीते सितंबर माह का है, युवती नें बताया कि पांच युवक, जिसमें मामपुर (लम्भुआ) निवासी मोबीन, बेरसडी (पट्टी) प्रतापगढ़ निवासी मोकीम, किठौली (लम्भुआ) निवासी मुनव्वर, मुस्लिम, नसीम ने उसे अयोध्या से दर्शन कर लौटते समय घर पहुंचाने की बात कहा और बहला-फुसलाकर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मामपुर गांव ले आए। आरोपितों ने खुद को हिन्दू बताकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसे अलग-अलग स्थानों पर रखा गया।

पीड़िता के अनुसार उसके साथ रेप किया गया और जब उसने शादी की जिद किया तो आरोपितों नें उसे भगा दिया। यही नहीं कोतवाली पुलिस ने भी से पीछा छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई बार भगाने के बाद युवती ने महिला आयोग और एसपी से मामले की शिकायत की। महिला के मुताबिक वह दो दिन पहले ग्राम प्रधान के साथ कोतवाली गई थी। पर, लम्भुआ इंस्पेक्टर ने उसे डॉट कर भगा दिया था।

सोशल मीडिया पर प्रकरण वायरल होने के बाद लंभुआ पुलिस जागी और युवती से पूछताछ के लिए थाने लेकर आई। मामले में जब एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यान से बात की गई तो उन्होंने प्रकरण की जानकारी नहीं होने की बात कही।

एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

युवती का आरोप है कि लगभग महीने भर से ऊपर जब वो अपने घर बस्ती जिले से अयोध्या दर्शन कर लौट रही थी तब उसे अगवा कर उसके साथ रेप किया गया। युवती का कहना है जब उसने सच्चाई छुपाने व धोखा देने का विरोध किया तो आरोपितों ने युवती के साथ रेप कर मार डालने की नीयत से गोमती नदी में फेंक दिया, हालांकि वह बच गई।

एसपी अनुराग वत्स से जब मामले पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बाकी पीड़िता बस्ती जिले की निवासी है, ऐसे में पीड़िता के घर पर सूचना भिजवाई गई है। परिवारीजनों के आने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story