×

योगी आदित्यनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सिविल अस्पताल में सीएम का हुआ टीकाकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टीकाकरण, सिविल अस्पताल पहुंचे सीएम

Shivani
Published on: 5 April 2021 8:31 AM IST (Updated on: 5 April 2021 8:47 AM IST)
योगी आदित्यनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सिविल अस्पताल में सीएम का हुआ टीकाकरण
X

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। सीएम योगी राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उनका टीकाकरण हुआ। बता दें कि इसके पहले योगी सरकार के कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी वैक्सीनेशन कराया है।

सीएम योगी ने ली कोरोना वैक्सीन

दरअसल, कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए भारत में वैक्सीनेशन अभियान जारी है। जिसके तहत पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाया था। उसके बाद से कई मंत्री-नेता और ब्यूरोक्रेट्स वैक्सीन ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह कोरोना की वैक्सीन लगवाई।

वैक्सीन लगवाने के बाद बोले सीएम योगी

सुबह सीएम लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें वैक्सीन दी गयी। वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम योगी ने कहा कि देश के और दुनिया के लोगों को बचाने के लिए भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च की है, उसमें से मैंने भी वैक्सीन लगवाई है। सीएम ने देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। साथ ही देश के उन सभी वैज्ञानिकों का भी अभिनंदन किया, जिन्होंने समय से दो-दो वैक्सीन लॉन्च की।

सीएम ने कहा कि बीते एक साल से सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर ने देश के लिए बहुत मेहनत की, उन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। इसके लिए उनका भी आभार व्यक्त किया।

Shivani

Shivani

Next Story