TRENDING TAGS :
UP में कोरोना ने मचाया कहर, लखनऊ में आउट ऑफ कंट्रोल वायरस, मिले इतने मरीज
बुधवार को यूपी में 88 हजार 967 टेस्ट किए गए। जिसमे 51 हजार 484 एंटीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर तथा ट्रूनेट मशीन व अन्य विधियों से किए गए।
लखनऊ: यूपी में लगातार अपना प्रकोप फैला रहे कोरोना संक्रमण से लड़ाई में जुटी यूपी सरकार ने अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पलों की जांच कर ली है। यूपी सरकार ने बीते रविवार को टेस्टों की संख्या एक लाख के पार पहुंचा ली थी। लेकिन उसके बाद से यह आंकड़ा दोबारा नहीं पार हो पाया। बुधवार को यूपी में 88 हजार 967 टेस्ट किए गए। जिसमे 51 हजार 484 एंटीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर तथा ट्रूनेट मशीन व अन्य विधियों से किए गए।
24 घंटे में सामने आए 3765 नए मामले
यूपी में, बुधवार दोपहर 3:00 बजे से गुरुवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3765 नये मामले सामने आए। जिसमें फिर एक बार सबसे ज्यादा 485 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इस दौरान यूपी में 57 और लोगों की मौत हो गई। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 1587 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 07 मौतें वाराणसी में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर में 06, गोरखपुर में 05, बरेली और रायबरेली में 04-04, मिर्जापुर में 03, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, शाहजहांपुर, बहराइच,
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब इन जगहों की सुरक्षा करेगी अलग फोर्स
कौशाम्बी तथा हाथरस में 02-02 और गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, बाराबंकी, मैनपुरी, सुल्तानपुर, पीलीभीत, भदोही, अमरोहा, प्रतापगढ़, बांदा तथा अम्बेडकर नगर में 01-01 मौते हुई है। इस अवधि में यूपी में कुल 996 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 32 हजार 649 कोरोना संक्रिमत मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि अब तक 46 हजार 803 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
प्रदेश में आज हुए 88 हजार 967 कोरोना टेस्ट
मौजूदा समय में यूपी में रोजाना करीब एक लाख कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। गुरुवार को यूपी में 88 हजार 967 कोरोना टेस्ट किए गए। यूपी में जैसे-जैसे टेस्टों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है वैसे-वैसे नए कोरोना संक्रिमितों की संख्या भी बढ़ रही है। लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में यहां नए मरीज कम मिल रहे है। टेस्टिंग की तुलना में संक्रमित मरीज मिलने का राष्ट्रीय औसत 14 फीसदी है।
ये भी पढ़ें- UP में बाढ़ का कहर: इन जिलों में बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियां
लेकिन यूपी में यह अभी करीब साढ़े चार फीसदी है। अन्य राज्यों में देखे तो टेस्टिंग बढ़ने के साथ कोरोना संक्रिमितों की संख्या में बहुत तेज वृद्धि हो रही है। टेस्टों की संख्या बढ़ाये जाने से महाराष्ट्र में 20 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 17 प्रतिशत, तमिलनाडु में 10 प्रतिशत, ओडिशा में 14 प्रतिशत तथा कर्नाटक में 17 प्रतिशत की दर से नए कोरोना संक्रमण के मामलें सामने आ रहे है।
लखनऊ में कोरोना का आतंक
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है। जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में प्रतिबीते 24 घंटे में लखनऊ में 485 नए मामले आए है।
ये भी पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में इतने करोड़ रुपये का हुआ शुद्ध मुनाफा
इसके साथ ही लखनऊ में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4381 पहुंच गई हैं और अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ के अलावा जिन जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे है उनमे कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और बरेली शामिल है।