×

Lucknow News: 'LDA से कहकर गिरवा देंगे इमारत...', अध्यापक को धमकाकर वसूली करने वाले 15 पत्रकार व 1 वकील पर दर्ज हुई FIR

Lucknow News: लखनऊ में एक अध्यापक द्वारा वकील और पत्रकारों की तरफ से झूठी खबरें फैलाने और वसूली करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Jun 2025 1:32 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण और खनन जैसे मामलों में पत्रकारों व वकील का नाम कहीं न कहीं जुड़ ही जाता है लेकिन रसूख और ऊंची पहुंच के चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई कानूनी लिखापढ़ी नहीं कर पाती। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां LDA के नाम पर धमकाकर वसूली करने वाले 15 पत्रकार व 1 वकील के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। ये मुकदमा एक अध्यापक की तहरीर पर दर्ज किया गया। अध्यापक का आरोप है कि पत्रकारों की ओर से सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाकर बदनाम करने की कोशिश की गई।

वैध तरीके से हो रहा निर्माण, अवैध बताकर पत्रकार कर रहे बदनाम

बाजारखाला थाना क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक डॉ. मिर्जा मोहम्मद अबू तैय्यब ने बताया कि नाका के पास उनकी करीब 1450 वर्ग फुट की संपत्ति है, जिसका आधा हिस्सा उनके मामा की बेटी का है। उन्होंने बताया कि वहां वैध तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन कुछ पत्रकार इस पर सवाल खड़ा करते हुए सोशल मीडिया पर इस निर्माण को अवैध बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि इन पत्रकारों से मिले एक तनमय राज सिंह नाम के अधिवक्ता की ओर से भी उन्हें डरा-धमकाकर 50 हजार रुपये वसूले गए। इतना ही नहीं, कई अन्य लोगों की ओर से खुद को पत्रकार बताकर वसूली की गई। पत्रकारों की ओर से पैसों की मांग की गयी और झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाईं गयी।

'LDA से कहकर गिरवा देंगे इमारत...', पीड़ित ने पत्रकारों पर धमकाने का लगाया आरोप

पीड़ित ने बताया कि मामले में बार बार सोशल मीडिया पर गालत खबरें फैलाकर लोगों को भ्रमित करने वाले व छवि को धूमिल करने वाले पत्रकारों को जब ऐसा करने से मना किया गया तो कुछ पत्रकारों की ओर ब्लैकमेल किया जाने लगा। पत्रकारों धमकाते हुए कहा कि अगर पैसा नही दिया गया तो वे लखनऊ विकास प्रधिकरण से मेरी इमारत को सीज करा देंगे और पूरी इमारत गिरवा देंगे। पीड़ित शिक्षक ने कहा कि कथित पत्रकारो द्वारा झूठी खबरें दिखाई व सोशल मीडिया पर चलाई जा रही हैं, जिससे मेरे पास लगातार दो झूठी खबरे आई। जिसका उद्देश्य मेरी छवि को धूमिल करना, मानसिक दबाव बनाना और अवैद्य रुप से पैसे की मांग करना प्रतीत होता है।

मामले में 15 पत्रकारों व 1 वकील पर दर्ज हुई FIR, कई अज्ञात भी शामिल

पीड़ित शिक्षक की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर दानिश खान, आयुष कुमार, शिशुनाथ सिंह, नितिन अवस्थी, रवि श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार सिंह, रजा अब्बास, तारीख खान, सुहेल अरशद, किरन कमल, अजीज, हरीश भटनागर, कमलेश फाइटर, इंद्राशन, विशाल निगम नसँ के 15 पत्रकारों के साथ तन्मय राज सिंह नाम के 1 वकील के खिलाफ धारा 61(2), 308(2), 308(3), 356(2), 356(3), 351(2) और 353 (2) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इस मुकदमे में 8 से 10 अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है। इंस्पेक्टर बाजार खाला का कहना है कि मामले में पुलिस टीमों का गठन कर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story