×

पिकप भवन गोमती नगर के कार्यालय में भीषण आग देखें, तस्वीरें-

SK Gautam
Published on: 3 July 2019 10:14 PM IST
पिकप भवन गोमती नगर के कार्यालय में भीषण आग देखें, तस्वीरें-
X
pkup-bhawan

लखनऊ: राजधानी के सरकारी कार्यालय पिकअप भवन में बुधवार देर शाम आठ बजे करीब भीषण आग लग गई। आग भवन के दूसरे तल पर लगी है जो फैलकर तीसरे तल तक जा पहुंची। आग को बुझाने के लिए मौके पर दर्जन भर से ज्‍यादा फायर ब्रिगेड लगी हुई हैं।

यह है मामला

विभूति खंड स्थित सरकारी कार्यालय पिकअप भवन में शाम आठ बजे करीब आग लग गई। सूचना के मुताबिक आग भवन के दूसरे तल पर स्थित औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारी के कक्ष में लगी। आग की सूचना आनन-फानन फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर दर्जन भर से ज्‍यादा फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने में लग गई।

[gallery ids="385001,385002"]

SK Gautam

SK Gautam

Next Story