×

लखनऊ : फुल कोर्ट रेफरेंस में रमेश पांडेय को दी गयी श्रद्धांजलि 

Rishi
Published on: 24 Oct 2018 8:13 PM IST
लखनऊ : फुल कोर्ट रेफरेंस में रमेश पांडेय को दी गयी श्रद्धांजलि 
X

लखनऊ : पूर्व मुख्य स्थाई अधिवक्ता रमेश पांडेय को बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन करते हुए, श्रद्धांजलि दी गई। 23 अक्टूबर को हाईकोर्ट परिसर में एडवोकेट्स चेम्बर की चौथी मंजिल से गिरकर उनकी मृत्यु हो गई थी।

चीफ जस्टिस कोर्ट में आयोजित फुल कोर्ट रेफरेंस में लखनऊ बेंच के न्यायमूर्तिगण, महाधिवक्ता, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल, वरिष्ठ अधिवक्तागण व सैंकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस मौके पर रमेश पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए, न्यायमूर्ति अजय लाम्बा ने उनकी योग्यता का जिक्र करते हुए, उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया। अवध बार के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एस के कालिया महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह एवं असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एस बी पांडेय ने भी रमेश पांडेय को याद किया।

ये भी पढ़ें…देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स व प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई सबसे बुरे दौर में

ये भी पढ़ें…सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने लिखा सरकार को पत्र, सस्पेंड हो सकते हैं राकेश अस्थाना!

यह भी पढ़ें …..रिश्वतखोरी : सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र 7 दिनों की CBI हिरासत में

यह भी पढ़ें …..CBI FIR: शिकायतकर्ता का दावा राकेश अस्थाना को दिए थे 3 करोड़ रुपये

वहीं हाईकोर्ट परिसर में पूरे दिन गमगीन माहौल रहा। मंगलवार को हुई उक्त घटना से अधिवक्तागण खासे दुखी दिखे। वरिष्ठ अधिवक्ता एचजेएस परिहार ने कहा कि पूरा अधिवक्ता समाज इस घटना से स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना कैसे हो गई ईश्वर जाने, किसी ने कभी ऐसा सोचा नहीं था। स्वर्गीय रमेश पांडे अवध बार असोसियेशन के दे बार महासचिव रहे थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story