TRENDING TAGS :
इस शख्स ने मोदी के मां के पैर छूने के लिए पैदल तय किए 1165 किलोमीटर का सफर
अनुराग शुक्ला
लखनऊ : लखनऊ के नृपेंद्र पांडेय जब डालीबाग के मतदान केंद्र पहुंचे तो आम मतदाता की तरह ही थे। पर उनकी कहानी ने उनके लौटते लौटते खास बना दिया। नृपेंद्र पांडेय ने 6 अक्टूबर से 5 नवंबर तक लखनऊ से गांधीनगर तक की पैदल यात्रा की। 1165 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाले नृपेंद्र पांडेय ने यह यात्रा सिर्फ प्रधानमंत्री की मां हीरा बा के पैर छून के लिए तय की।
मां कहने पर शुरु की यात्रा
नृपेंद्र की पैदल यात्रा शुरु करने की कहानी भी दिलचस्प है। 87 वर्षीया नृपेंद्र की मां टीवी पर मोदी को देखकर उनकी फैन हो गयीं। नृपेद्र से कहा कि उनकी मां से मिलने के लिए वह नहीं जा सकती तो नृपेंद्र ही चलें जाएं। नृपेंद्र ने भी श्रवण कुमार की तरह कौल उठा ली। पैदल निकल पड़े। अपने दो और साथियों के साथ। एक महीने में लखनऊ से गांधीनगर पहुंज गये और और 1165 किलोमीटर की यात्रा तय कर डाली।
क्या हुआ जब मिले हीरा बा से
हीराबा और पंकज मोदी (प्रधानमंत्री के भाई) के भाई ने जब यह दिलचस्प कहानी सुनी तो आशच्रर्य में आ गये। बाकयदा नृपेंद्र पांडेय की आवभगत की। उनका स्वागत सत्कार गर्मजोशी से किया। नृपेंद्र बताते हैं कि हीरबा इस बात से बहुत प्रभावित हुई कि मां की बात मानकर वो 1165 किलोमीटर पैदल चल निकले। कहते हैं उन्होंने कहा कि अच्छा काम शुरु किया है अब लगातार करते रहना।
Next Story