×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फ्री कराए कोरोना टेस्ट: इन जगहों पर लग रहे कैंप, जल्दी करें मौका छूट न जाएं

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूपी सरकार ने अहम कदम उठाया है। जीं हां लखनऊ में इतनी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए शहर में अब कोरोना की मास टेस्टिंग होगी।

Newstrack
Published on: 29 July 2020 12:12 PM IST
फ्री कराए कोरोना टेस्ट: इन जगहों पर लग रहे कैंप, जल्दी करें मौका छूट न जाएं
X

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूपी सरकार ने अहम कदम उठाया है। जीं हां लखनऊ में इतनी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए शहर में अब कोरोना की मास टेस्टिंग होगी। इसके लिए पूरे शहर में जगह-जगह कैंप लगेंगे। इन कैंपों में एंटीजेन टेस्ट होंगे, जिनका रिजल्ट 30 मिनट में आ जाएगा। ये सभी कैंप 31 जुलाई तक चलेंगे। ऐसे में बता दें, कि ये सभी कैंपों पर ये टेस्ट मुफ्त में होंगे। शहर के ऐशबाग वार्ड के रामलीला मैदान में कैंप लगेगा।

ये भी पढ़ें... एयरटेल के ग्राहकों को तगड़ा झटका, कंपनी ने डिस्काउंट में की कटौती, यहां देखें

टेस्ट कैंपों की जगह-पता

1.बाबू बनारसी दास वार्ड- पुराना किला

2.बाबू जगजीवन राम वार्ड- आर एस अकेडमी, सेक्टर 16 इंदिरा नगर

3.चंद्र भानु गुप्त मोतीलाल नेहरू वार्ड- तिकोना पार्क, मोतीनगर

4.चौक बाजारी वार्ड- लोहिया पार्क, चौक

5. डालीगंज निराला नगर वार्ड- पार्षद कार्यालय, लईया मंडी, डालीगंज

6.ऐशबाग वार्ड- रामलीला मैदान

7.दौलतगंज वार्ड- गऊघाट पंपिंग स्टेशन के पास

8.गुरुनानक नगर वार्ड- महामंगलेस्वर पार्क, इंडियन स्कूल के सामने

9.हुसैनाबाद वार्ड- पिक्चर गैलरी पार्क

9. हिदंनगर वार्ड- नेबरहुड पार्क, सेक्टर डी

10.जयशंकर प्रसाद वार्ड- सीएचसी, नेहरू बाल वाटिका

11.कदम रसूल वार्ड- पार्षद कार्यालय

12.लाल कुआं वार्ड- चौराहे के पास पुल के नीचे

13.राजीव गांधी प्रथम वॉर्ड- सामुदायिक केंद्र विवेक खंड 2

14.महात्मा गांधी वार्ड- मुरली नगर पार्क

15.मनकामेश्वर वार्ड- पार्षद कार्यालय

16.ओम नगर वार्ड- पीएलसी

17.राजेंद्र नगर वार्ड- कल्याण मंडप

18. राजीव गांधी द्वितीय वार्ड- मनीषा मंदिर स्टेडियम विराम खंड

19.विद्यावती द्वितीय वार्ड- खजाना मार्केट

20.विद्यापति तृतीय वार्ड- अन्नपूर्णा कांपलेक्स

21.आलम नगर वार्ड- अंबेडकर पार्क

22.चित्रगुप्त नगर वार्ड- ट्रेफिक पार्क

23.इस्माईलगंज प्रथम वार्ड- इंदिरा नगर सेक्टर 9/914

24.इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड- नगर निगम डिग्री कॉलेज, सुरेंद्रनगर

25.फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड- पार्षद कार्यालय, सेमरा गौरी

26. फैजुल्लागंज द्वीतीय वार्ड- सामुदायिक केंद्र केशव नगर पुलिस चौकी

27. फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड- सामुदायिक केंद्र केशव नगर पुलिस चौकी

28.कैल्विन कॉलेज वार्ड- कल्याण मंडप

29. कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड- बाथम चौराहा, पार्षद कार्यालय, राजाजीपुरम

30. केसरी खेड़ा वार्ड- कोनोसी पुल के नीचे

31.खारिका वार्ड- राम भरोसे स्कूल, तेलीबाग

32. लेबर कालोनी वार्ड- शहनाई गेस्ट हाउस, राजाजीपुरम

33.वजीरगंज वार्ड- सिटी स्टेशन के पास

34.मैथिली गुप्त वार्ड- आवास विकास पार्किंग, गीता वस्त्रालय के सामने

35.हैदरगंज द्वितीय वार्ड- बुद्धेश्वट मंदिर

36. हैदरगंज तृतीय वार्ड- तिकोनिया पार्क चौराहा

37. हर दिन राय वार्ड- मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम

38.जेसी बोस वार्ड- दया निधान पार्क

39.निशातगंज वार्ड- फुल वाला पार्क न्यू हैदराबाद

40.रानी लक्ष्मीबाई वार्ड- झंडेवाला पार्क, अमीनाबाद

41.शारदा नगर प्रथम वार्ड- सामुदायिक केंद्र पीडब्ल्यूडी

42.शारदा नगर द्वितीय वार्ड- आवासीय स्कूल के पास

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story