TRENDING TAGS :
आ रहा अनूठा रियलटी शो, ‘उत्तर प्रदेश का Big Boss कौन’
अब एक बार फिर यह संस्था एक अनूठा रियलटी शो ‘उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन’ आयोजित करने जा रहा है। इसमें जानी हस्तियां हिस्सा लेंगी।
लखनऊ: सांस्कृतिक आयोजनों के केन्द्र लखनऊ में वैसे तो अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं जिससे पूरे प्रदेश का ध्यान इस ओर खिंचता है। पर कोरोना काल के दौरान भी राजधानी लखनऊ की एक ऐसी संस्था है जो इस निराशा के दौरान में भी विभिन्न तरह के आयोजनों से आमजन के मन में उत्साह का भरने का काम कर रही है।
फिर चाहे वह एंटरटेनमेंट और कला में कुछ नया करने की बात ही क्यूं न हो। यह संस्था है प्रियंका प्रोडक्शन और एक्में एंटरटेनमेंट जिसने लॉकडाउन के दौरान भी कई कार्यक्रमों का आयोजन आनलाइन किया। अब एक बार फिर यह संस्था एक अनूठा रियलटी शो ‘उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन’ आयोजित करने जा रहा है। इसमें जानी हस्तियां हिस्सा लेंगी।
UP का बिग बॉस कौन
उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- Happy B’Day Bebo: भड़काऊ कपड़ों पर ट्रोल हुईं करीना, आज हैं फैशन क्वीन
प्रियंका प्रोडक्शन और एक्में एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि अपनी तरह के इस अनूठे शो में प्रतिभागियों को तीन दिन के लिए एक जगह पर लॉक कर दिया जायेगा और कई प्रकार के टास्क दिए जायेंगे। एक्मे एंटरटेनमेंट के राज मेहता के मुताबिक इस शो की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमें न केवल अनुभवी लोग जिन्हें सब लोग जानते हैं वह अपनी प्रतिभा दिखाएगें।
उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- मुंबई में लाशें ही लाशें: भरभराकर गिरी लोगों से भरी ये इमारत, कई की मौत
साथ ही साथ नयी प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का इस मंच पर मौका मिलेगा। विपिन प्रियंका प्रोडक्शन और एक्मे एंटरटेनमेंट के डॉ विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन में उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शख्शियत भाग लेगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से यह सन्देश देने की कोशिश की जाएगी कि टैलेंट किसी भी चीज का मोहताज नहीं होता, जरुरत होती है मेहनत और दृंढ इच्छा शक्ति की।
ये लोग ले रहे भाग
उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन (फाइल फोटो)
डॉ विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश का बिग बॉस कौन में जो प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहें हैं उनके नाम राजनीतिज्ञ और समाज सेवी मेजर आशीष चतुर्वेदी, समाजसेवी और रंगकर्मी सीमा मोदी, फैशन मॉडल श्रद्धा दुबे, एक्ट्रेस ट्विंकल कपूर,
ये भी पढ़ें- डीजल के दाम हुए कम: पेट्रोल की कीमत घटी इतनी, जानें आपके शहर का फ्यूल रेट
भोजपुरी एक्ट्रेस कीर्ति शुक्ला, डॉ सुकांक्षा आर्या, सेलिब्रिटी डिजाइनर ओमदीप मोतियानी, मैक्स इमर्जिंग स्टार विंनर अहमद गजाली, एक्टर और समाजसेवी अंशुमान दुर्रानी, नवोदित मॉडल पूजा मिश्रा, कुमान्शी मिश्रा और रीमा पासवान प्रमुख हैं।