×

Lucknow News: 'धूं-धूं कर जल उठी क्रेटा कार...', MIS चौराहे के पास चलती कार बनी आग का गोला, सवारों ने कूदकर बचाई जान

Lucknow News: लखनऊ में एक बार फिर आग की घटना सामने आई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 9 Jun 2025 11:21 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक तरफ गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है तो वहीं, दूसरी ओर भीषण गर्मी के चलते घरों और वाहनों में आग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। सोमवार की दोपहर जहां हजरतगंज स्थित कसमंडा अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी। वहीं, शाम होते होते एक और आग की घटना सामने आ गयी। दरअसल, सोमवार की रात लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में चलती कार में भीषण आग लग गयी। गनीमत रही कि इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

सड़क पर चली कार में लगी आग, MIS चौराहे के पास हुई घटना

लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र के MIS चौराहे के पास सोमवार रात चलती क्रेटा कार में अचानक आग लग गई। आग से उठती लपटों को देखकर आसपास से गुजर रहे वाहनों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कार सवारों ने कार से कूड़कड अपनी जान बचाई। तेजी से फैल रही आग को देखकर राहगीरों ने स्थानीय थाना व दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर बीच सड़क कार में आग लगने की वजह से किसी अनहोनी के डर से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।


शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हादसे में कोई जनहानि नहीं

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची। जब तक टीम पहुंची तब तक आग की चपेट में कार पूरी तरह से आ चुकी थी। आग का गोला बनी कार पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम ने हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकलकर्मियों ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्टसर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद बाधित हुए यातायात को चालू कराया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story