×

लखनऊ: अब आगरा एक्सप्रेस-वे सिर्फ सफ़र का ही नहीं मिलेगा पिकनिक का भी मजा

लखनऊ पिछली सपा सरकार के दौरान बनाए गए आगरा एक्सप्रेस वे में जो कमियां रह गयी थी उसे पूरा करने का काम अब योगी सरकार ने उठाया है। सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेस्ट्रा होटल ट्रामा सेंटर पेट्रोल पम्प आदि खोलने का फैसला लिया है।

Roshni Khan
Published on: 18 Jun 2019 11:12 AM IST
लखनऊ: अब आगरा एक्सप्रेस-वे सिर्फ सफ़र का ही नहीं मिलेगा पिकनिक का भी मजा
X

लखनऊ: लखनऊ पिछली सपा सरकार के दौरान बनाए गए आगरा एक्सप्रेस वे में जो कमियां रह गयी थी उसे पूरा करने का काम अब योगी सरकार ने उठाया है। सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेस्ट्रा, होटल, ट्रामा सेंटर, पेट्रोल पम्प आदि खोलने का फैसला लिया है।

ये भी देंखे:न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद गोलीबारी: वीडियो साझा करने वाले को 21 महीने कैद की सजा

प्रदेश में चल रही सभी परियोजनाओं जैसे-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे तथा डिफेन्स काॅरिडोर जैसी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने इन परियोजनाओं में यूपीडा के चार जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार माॅनीटरिंग के लिए तैनात करने को कहा गया है। ताकि वे इनकी प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश कोे तेजी से विकसित करने और रोजगार के नये अवसर बनेगेे। यह भविष्य में उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में सहायक साबित होंगी। इन सभी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर प्रदेश में औद्योगिक विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है। इससे रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर सृजित होंगे।

ये भी देंखे:चीन : सिचुआन प्रांत में भूकम्प से 11 लोगों की मौत, 122 घायल

यूपीडा को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे, इलेक्ट्रिक वेहिकिल चार्जिंग स्टेशन्स, सेमी हाई स्पीड रेल काॅरिडोर तथा तथा डिफेन्स इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर परियोजनाओं के लिए नोडल एजेंसी नामित किया गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का कार्य अब पूर्ण हो चुका है। विगत दो वर्षों में इस परियोजना के अवशेष कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है और टोल वसूली भी प्रारम्भ कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नये पेट्रोल पम्प, रेस्ट्रां, ढाबे तथा ट्राॅमा सेण्टर स्थापित करने को कहा । उन्होंने कहा कि यह सभी एक-दूसरे के नजदीक हों और इन सभी स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

ये भी देंखे:सोनिया के आवास पर कांग्रेसियों की बैठक आज

उन्हें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम के अन्तर्गत इमरजेंसी काॅल बाॅक्स, सी0सी0 टीवी कैमरों के इन्स्टाॅलेशन, गति मापक एवं नम्बर प्लेट रिकाॅर्ड करने वाले कैमरों की स्थापना तथा ऑटोमैटिक ट्रैफिक काउन्टर एवं क्लासीफायर की स्थापना भी की जाएगी। यूपीडा इन दिनों सड़क निर्माण में नई तकनीक का प्रयोग कर रहा है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story