TRENDING TAGS :
Lucknow Sex Racket: गश्त के नाम पर पुलिस की खानापूर्ति! स्कूल के बाहर और मेट्रो स्टेशन के नीचे सजा 'देह-व्यापार का कारोबार'
Lucknow Sex Racket: लखनऊ में एक बार फिर देहव्यापार का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है।
Lucknow Sex Racket
Lucknow Sex Racket: तहजीब के शहर कहे जाने वाले राजधानी लखनऊ में देहव्यापार का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। बीते सप्ताह Newstrack की टीम ने लखनऊ के सबसे व्यस्त व भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन चारबाग के बाहर सज रहे देह व्यापार को एक्सपोज़ किया था। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद अब लखनऊ पुलिस शहर को देह व्यापार में तब्दील कर रहे इस स्पॉट पर नजर रखेगी और इस धंधे को बंद कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी। लेकिन शहर की पुलिस इस मामले को लेकर कितना गंभीर है, इस बात का खुलासा ठीक एक सप्ताह बाद देखने को मिला। Newstrack की टीम एक बार फिर चारबाग स्टेशन क्षेत्र में मौजूदा स्थितियों का जायजा लेने पहुंची तो हालात कुछ और ही दिखे। चौराहे पर लाल-नीली बत्ती चमका कर समूह में खड़ी पुलिस टीम की नाक के नीचे एक बार फिर धड़ल्ले से देह व्यापार का कारोबार होता नजर आया। ऐसे में एक सवाल मन में आया कि क्या लखनऊ पुलिस अपनी गश्त ठीक से नहीं कर रही है या देह व्यापार का खुलेआम कारोबार करने वालों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा।
एक स्पॉट पर जमी पुलिस तो स्कूल के बाहर ही बना लिया देह व्यापार का अड्डा
Newstrack की टीम बीती रात लखनऊ के चारबाग स्टेशन के बाहर उस स्पॉट पर पहुंची, जहां अभी तक मजबूती के साथ बिना किसी डर के देह व्यापार चल रहा था। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात दिखा लेकिन देह व्यापार में शामिल महिलाएं व युवतियां नजर नहीं आईं। मानो पुलिस ने एक झटके में ही इस इलाके को देह व्यापार से मुक्त करा दिया हो। टीम इस कार्रवाई से संतुष्ट होकर थोड़ा आगे बढ़ी तो पुलिस की गश्त के साथ साथ इन मामले पर दिखाई जा रही गंभीरता की पोल खुल गयी। रवींद्रालय के चंद कदमों की दूरी पर बाल विद्या मंदिर स्कूल दिखा, जिसके बाहर प्राइवेट गाड़ियों के जमावड़े के साथ कुछ संदिग्ध ऑटो दिखाई दिये। newstrack के कैमरे ने अपनी नजर थोड़ा और मजबूत की तो नजारा हैरान करने वाला था। स्कूल के बाहर अंधेरे में खड़े ऑटो बैठी देह व्यापार में शामिल युवतियों राहगीरों से ग्राहक की तरह डील करती नजर आईं। गौर करने वाली बात ये है कि देह व्यापार का ये स्पॉट छितवापुर चौकी से महज 100 मीटर पहले पड़ता है। बावजूद इसके न चौकी पुलिस और न ही गश्त करने वाली पुलिस की इस पर नजर गई।
स्कूल के बाहर से अंधेरे में डील होकर ग्राहकों संग होटल व फ्लैट तक जाती हैं युवतियां
चारबाग के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित बाल विद्या मंदिर के बाहर अंधेरे में भारी संख्या में ऑटो व प्राइवेट टैक्सी खड़ी होती हैं। इस वाहनों में कुछ ऑटो देह व्यापार में शामिल महिलाओं व युवतियों को लाने व छोड़ने का काम करते हैं। इन ऑटो में बैठी देह व्यापार में शामिल युवतियां अंधेरे में ही राह चलते लोगों से डील करती हैं और फिर यही से वे ग्राहक के साथ उनके बताए स्थान पर या फिर अपने चिन्हित होटल टास्क ले जाती है। स्कूल से महज 100 कदम की दूरी पर छितवापुर चौकी है लेकिन रात भर गश्त का दावा करने वाली पुलिस इस स्थान को मानो भूल सी जाती है। newstrack की टीम ने स्कूल के बाहर से ऑटो में बैठे ग्राहक और देहव्यापार में शामिल युवतियों का सचिवालय होते हुए गोमतीनगर और फिर कठौता झील तक पीछा किया। इस दौरान बीच रास्ते में दो थानों की गाड़ियां खड़ी हुई मिली। टीम ने जब संबंधित ऑटों के विषय में जानकारी दी तो किसी ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है तो किसी ने कहा कि मेरे थाना क्षेत्र से बाहर है। अब ऐसे में अंदाजा लगाइए कि रात के अंधेरे में यदि कोई वारदात होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि पुलिस या तो सूचना का इंतजार करती है या अपने थाना क्षेत्र में होने का।
चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सजा देह व्यापार का बाजार, गलियों में मौजूद होटल भी शामिल
चारबाग इलाके में मौजूद स्कूल के अलावा चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे का नजारा वाकई हैरान कर देने वाला था। मेट्रो स्टेशन के नीचे से निकलने वाले राहगीर हों या बस से उतरने वाले यात्री, देह व्यापार के इस गोरख धंधे में शामिल महिलाओं और युवतियों की भारी भीड़ वहां खड़े होकर उन्हें भांप लेती। पास जाकर खुलेआम अपनी डील फाइनल करती हैं और फिर पास के ही होटल 'दयाल इन' में पहुंच जाती हैं। यहां भी पुलिस का वही रवैया देखने को मिलता है। इस स्पॉट से भी पानदरीबा पुलिस चौकी (नत्था) महज 50 मीटर की दूरी पर है लेकिन पुलिस को खुलेआम सज रहे इस बाजार और इस देह व्यापार के धंधे को अपनी कमाई का जरिया बना रहे होटलों की कोई भनक नहीं लगती।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge