×

Lucknow University: भौतिकी विभाग की प्रोफेसर पूनम टंडन को पुनः अधिष्ठाता छात्र कल्याण बनाया गया

Lucknow University: कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि छात्र कल्याण की दिशा मे चुनौतियों से निपटने के लिए, प्रभावी व सकारात्मक निर्णयों को लागू करने मे प्रो. पूनम टंडन ने पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में अहम भूमिका निभाई है।

Anant kumar shukla
Published on: 29 Nov 2022 8:02 PM IST
Lucknow University Professor Poonam Tandon
X

Lucknow University Professor Poonam Tandon

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के विजन और मिशन की परिकल्पना को आगे बढाने व सुदृढ करने के उद्देश्य से प्रोफेसर पूनम टंडन को पुनः तीन वर्षों के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण बनाया गया है। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि छात्र कल्याण की दिशा मे चुनौतियों से निपटने के लिए, प्रभावी व सकारात्मक निर्णयों को लागू करने मे प्रो. पूनम टंडन ने पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में अहम भूमिका निभाई है।

इनमे छात्र केंद्रित विभिन्न योजनाओं जैसे कर्मयोगी, कर्मोदय, छात्र कल्याण, शोध मेधा, और अर्पण -एडाप्ट एक ब्रेन इत्यादि योजनाएँ जो छात्र हित मे छात्रवृत्ति, वित्तीय सहायता एवं अन्य अवसर प्रदान करती हैं तथा ओपीडी योजना, ट्री योजना, मेधावी छात्र परिषद, हैप्पी थिंकिंग लैब, परामर्श और मार्गदर्शन सेल, कॉफी विद वीसी आदि योजनाऐं छात्रों के भविष्य निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं ।

इसके साथ ही परिसर मे सुविधाओं के विकास जैसे हीमोग्लोबिन और स्वास्थ्य जांच शिविर, सभी लड़कियों के छात्रावासों और अन्य महिला शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और भस्मक, दोनों परिसरों में समर्पित सफाईकर्मियों के साथ लड़कियों के शौचालय, सभी 17 छात्रावासों में ओपन जिम, इलेक्ट्रिक रिक्शा और दिव्यांगजन कैंटीन इत्यादि छात्रकल्याण केन्द्रित कार्यक्रमों के संचालन मे प्रोफेसर पूनम टंडन का विशेष योगदान रहा है ।

प्रोफेसर पूनम टंडन ने दायित्व मिलने पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय का आभार जताते हुए कहा कि कुलपति का विजन लखनऊ विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय ही नही अपितु अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक पहचान दिलाना है। इस दिशा मे उनकी प्राथमिकता छात्र छात्राओ के लिए एक स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक मजबूत छात्र कल्याण कार्यक्रम विकसित करने पर रहेगी। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनो परिसरों में लगभग 20000 से अधिक छात्रों के कल्याण के लिए सभी के साथ मिलकर छात्र हित मे बेहतर माहौल बनाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story