TRENDING TAGS :
Lucknow News: निशातगंज पुल पर चढ़कर AAP कार्यकर्ताओं ने लहराया पोस्टर! बोले- 'दबाव में आकर युद्ध विराम पर राजी हुए PM मोदी', गवांया POK वापस लेने का मौका
Lucknow News:प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की शुरुआत में ही उन्हें रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आए।
AAP workers protest on Nishatganj bridge
Lucknow News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने कई आतंकियों को भी मार गिराया। 2 से 3 दिनों तक भारत-पाकिस्तान के बीच चले युद्ध के बाद अचानक सीज फायर का ऐलान होते ही देशवासियों की ओर से सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक केंद्र सरकार के खिलाफ भारी विरोध देखने को मिला। इसी विरोध के साथ शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के निशातगंज पुल पर हल्ला बोल दिया। प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन की शुरुआत में ही उन्हें रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आए।
चौराहे पर भारी फोर्स रही तैनात, पोस्टर लटकाकर कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को सुबह 9 बजे निशातगंज फ्लाईओवर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर जमा हो गई। चौराहे से लेकर फ्लाईओवर तक पुलिस टीमों की मौजूदगी देखने को मिली। दिए गए समय से करीब आधे घंटे बाद अचानक से निशातगंज फ्लाईओवर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे और फ्लाईओवर से ही एक काले रंग का पोस्टर लटकाकर अपना विरोध जाहिर किया। कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही पुलिस टीमें एक्टिव हो गई। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं के हाथोंसे पोस्टर छीनकर उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
कार्यकर्ता बोले- अमेरिका के दबाव में आकर सीजफायर पर राजी हुए PM मोदी
पुलिस हिरासत में आए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही थी। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दबाव में आकर सीजफायर का ऐलान करते हैं। उन्होंने कहा कि सीजफायर पर रजामंदी करके प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना और देशवासियों का मनोबल गिराया है।
आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान में घुस चुकी थी, जिसके चलते POK (पाक अधिकृत कश्मीर) को भारत में शामिल किया जा सकता था। लेकिन सीजफायर पर राजी होकर प्रधानमंत्री मोदी ने POK को भारत में शामिल करने का ऐतिहासिक मौका गंवा दिया।