TRENDING TAGS :
अखिलेश यादव ने BJP से मांगा 20 साल का हिसाब किताब, बोले- 'दिल्ली और लखनऊ के बीच तालमेल नहीं दिखाई देता'
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आंतरिक खींचतान का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां जितने लोग बीजेपी में बैठे हैं, वे एक-दूसरे के सिर से सिर टकरा रहे हैं।
Akhilesh Yadav on BJP: केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से जोरशोर के साथ जश्न मनाया जा रहा था। इसी जश्न के बीच अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए हमला बोला। सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें 11 साल का नहीं बल्कि 20 साल का हिसाब चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को 20 साल में किए गए अपने काम काज का हिसाब देना होगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग इसलिए ज्यादा आकलन करेंगे क्योंकि देश के प्रधानमंत्री इसी राज्य से आते हैं।
हिंदी की कहावत बोले अखिलेश, कहा- 'एक पे एक ग्यारह, और दूसरी है... नौ दो ग्यारह'
मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिंदी की कहावत कहते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि एक हिंदी कहावत है एक पे एक ग्यारह और दूसरी है नौ दो ग्यारह। लेकिन मेरा सवाल सिर्फ 11 साल का नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार के 11 साल और उत्तर प्रदेश सरकार के 9 साल मिलाकर कुल 20 साल होते हैं। इन 20 वर्षों का हिसाब भाजपा को अपनी जनता को देना होगा। इसी हिसाब में बीजेपी की सरकार को तमाम क्षेत्रों में किए गए अपने कामकाज का लेखा-जोखा पेश करना चाहिए।
'शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े... रोजगार देने में सरकार रही विफल'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम कितने पिछड़ गए? रोजगार देने में सरकार कितनी सफल रही? जिन निवेशों की बात की गई थी, उनमें से कितना निवेश वास्तव में आया?
अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के बीच अब तालमेल नहीं दिखाई देता है। उन्होंने आगे कहा कि ये मैं नहीं कह रहा बल्कि ये इनकी योजनाओं में साफ दिखता है। उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो गांव गोद लिए गए है, अगर उनकी तस्वीर नहीं बदली तो प्रश्नचिह्न लगता है और यह प्रश्नचिह्न उत्तर प्रदेश सरकार पर लगता है।
बीजेपी सरकार पर आंतरिक टकराव का लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आंतरिक खींचतान का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां जितने लोग बीजेपी में बैठे हैं, वे एक-दूसरे के सिर से सिर टकरा रहे हैं। कोई ऐसा विभाग नहीं है, जहां खींचतान न चल रही हो। गांवों में अब भी गंदगी भरी हुई है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि फसलों का कोई एरियल सर्वे करता है क्या? आपको खुद जाकर किसानों का सामना करना चाहिए, जो आप करना नहीं चाहते। अंत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज भी बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही कार्यवाहक डीजीपी को लेकर भी अखिलेश यादव ने कहा कि जब स्थायी सरकार बनेगी, तभी प्रदेश को स्थायी डीजीपी मिलेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब 2027 के बाद ही उत्तर प्रदेश को स्थायी डीजीपी मिल पाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge