×

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में LU की प्रोफेसर माद्री काकोटी को मिली अंतरिम जमानत

Lucknow News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर माद्री काकोटी की ओर से सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 9 Jun 2025 6:10 PM IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में LU की प्रोफेसर माद्री काकोटी को मिली अंतरिम जमानत
X

Lucknow News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर माद्री काकोटी की ओर से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर जमीन तक इसका जमकर विरोध देखने को मिला था। इस प्रकरण में माद्री काकोटी के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई थी। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।

हजरतगंज थाने में देशद्रोह का दर्ज हुआ था मुकदमा

आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी के बाद उनका जमकर विरोध शुरू हुआ। इसी बीच लखनऊ के हजरतगंज थाने में डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मसले को लेकर शुरू हुए भारी विवाद के बीच विभिन्न संगठनों की ओर से भी विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस व प्रशासन समेत प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गयी थी।

गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए प्रोफेसर को दी अंतरिम राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए अंतरिम राहत दे दी है। बताते चलें कि प्रोफेसर के ट्वीट करने के बाद पाकिस्तान के PTI प्रमोशन नाम के X यानी ट्विटर हैंडल से उसके वीडियो से जुड़ा ट्वीट री-पोस्ट किया गया था। मामले में वादी जतिन शुक्ला उर्फ मोहन शुक्ला की ओर से हजरतगंज थाने में दर्ज कराई गई FIR में उन्होंने कहा था कि लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डाॅ.माद्री काकोटी की ओर से अपने एक्स हैण्डल से लगातार किये जा रहे पोस्ट भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर लगातार किया जाने वाला हमला है। इसके साथ ही कहा गया था कि डॉ. माद्री काकोटी के पोस्ट भारत की शांति व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story