TRENDING TAGS :
Lucknow News: CMS में एनुअल फंक्शन-डिवाइन एजूकेशन कांफ्रेंस: डीएम लखनऊ ने सर्वांगीण शिक्षा की अहमियत पर दिया जोर
DM लखनऊ विशाक जी ने विद्यालय की शैक्षिक प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि सीएमएस छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। समाज के नवनिर्माण में उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का अहम योगदान है
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: राजधानी के सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन कैंपस की ओर से स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित एनुअल फंक्शन एवं डिवाइन एजूकेशन क्रान्फ्रेन्स में अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएम लखनऊ विशाक जी ने विद्यालय की शैक्षिक प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि सीएमएस छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। समाज के नवनिर्माण में उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का अहम योगदान है, जिसमें उच्च जीवन मूल्य और चारित्रिक उत्कृष्टता भी शामिल हैं। वहीं जिलाधिकारी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने सामाजिक और आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें और हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहें।
शिक्षा की नैतिक अहमियत पर दिया बल
कार्यक्रम के दौरान डीएम विशाक जी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएमएस की प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि सीएमएस का दृढ़ विश्वास है कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का प्रभावशाली उपकरण है। उन्होंने बताया कि विद्यालय छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। तो वहीं सीएमएस संस्थापिका निदेशिका और प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ भारती गांधी ने कहा कि घर और विद्यालय में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का वातावरण बना रहना चाहिए, ताकि भावी पीढ़ी का संतुलित और सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
शैक्षिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना और विश्व एकता प्रार्थना से हुई। छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य, लघु नाटिका और विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से सर्वांगीण शिक्षा का अद्वितीय प्रदर्शन किया। विशेष रूप से छात्रों द्वारा प्रस्तुत वर्ल्ड पार्लियामेन्ट की शानदार प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
CMS में शिक्षा की सतत प्रक्रिया पर जोर
सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि सीएमएस का यह उद्देश्य है कि भावी पीढ़ी में ज्ञान, गुणवत्ता, दक्षता और विश्वव्यापी दृष्टिकोण का विकास हो। इसके लिए अभिभावकों का निरंतर सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है, और सीएमएस इसके लिए अभिभावकों का आभारी है।