×

UP News: गोंडा जिलाध्यक्ष के आपत्तिजनक वीडियो पर BJP हाईकमान का एक्शन! पार्टी से किया गया बाहर, हरकत को बताया 'घोर अनुशासनहीनता

UP News: गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में किसी गुमनसम की ओर से प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेज कर मामले में शिकायत की और जाँच कराकर कार्रवाई की मांग की।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Jun 2025 11:49 AM IST
UP News: गोंडा जिलाध्यक्ष के आपत्तिजनक वीडियो पर BJP हाईकमान का एक्शन! पार्टी से किया गया बाहर, हरकत को बताया घोर अनुशासनहीनता
X

UP News

UP News: 'बीते दिनों गोंडा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का भाजपा कार्यालय के भीतर एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से अमर किशोर कश्यप से नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। गोंडा जिलाध्यक्ष की ओर से नोटिस के जवाब के तौर पर दिए गए स्पष्टीकरण पर संतुष्ट न होने के बाद बुधवार को भाजपा के हाईकमान की ओर से गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

मुख्यालय प्रभारी ने जारी किया लेटर, लिखा- 'भेजा गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं'

बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी और विधायक गोविंद नारायण शुक्ला ने लेटर जारी करते हुए लिखा कि बीते 25 मई को वायरल वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण भाजपा प्रदेश कार्यालय में देने के लिए कहा गया था। आपके द्वारा भेजा गया स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है। वहीं, लेटर में आगे लिखा है कि जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। जिसके चलते काफी विचार करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर अमर किशोर कश्यप को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

25 मई को जिलाध्यक्ष से मांगा गया था स्पष्टीकरण, 1 सप्ताह का दिया गया था अल्टीमेटम

आपको बता दें कि गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में किसी गुमनसम की ओर से प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेज कर मामले में शिकायत की और जाँच कराकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें वीडियो के आधार पर उनके इस कृत्य को पार्टी की छवि के लिए नुकसानदेह व अनुशासनहीनता बताते हुए 1 सप्ताह में स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। इतना ही नहीं, नोटिस में ये भी कहा गया था कि तय समय में स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story