TRENDING TAGS :
Lucknow News: सड़क पर बेसुध पड़े युवक की छाती पर किए कई वार... खुलेआम मारपीट कर दबंग हुए फरार, पारा पुलिस बनी अंजान
Lucknow News: मारपीट की घटना को लेकर जब पारा थाने से जानकारी ली गयी तो इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों के साथ साथ घायल का पता लगाया जा रहा है, अभी युवकों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
सड़क पर बेसुध पड़े युवक की छाती पर किए कई वार (photo: Newstrack.com)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दबंगों की दबंगई से जुड़े अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कभी बीच सड़क पिस्टल लहराने की घटनाएं सामने आती हैं तो कभी लाठी डंडों के साथ दबंग किस्म के युवक सड़क पर रौब झाड़ते नजर आते हैं। शहर में तेजी से बढ़ रहा अपराध लखनऊ पुलिस के अपराध मुक्त दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां खुलेआम बीच सड़क युवकों ने ऐसी मारपीट की, जिसका वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया। इस मारपीट की घटना को लेकर जब पारा थाने से जानकारी ली गयी तो इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपियों के साथ साथ घायल का पता लगाया जा रहा है, अभी युवकों से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
बुद्धेश्वर चौराहे के पास हुई मारपीट, युवक की छाती पर किए गए कई वार
लखनऊ के पश्चिमी जोन के पारा थाना क्षेत्र में दबंगों की दबंगई से जुड़ा एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शुरू हो गया। वायरल वीडियो पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़े एक युवक पर दबंग किस्म के लोग टूट पड़ते हैं और उसकी जमकर पिटाई करते हैं। एक दबंग जमीन पर पड़े युवक की छाती पर अपनी कोहनी से कई वार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरा दबंग जमीन पर पड़े युवक के पैरों को पकड़ कर उसे बेरहमी से पिता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के एक हिस्से में कुछ अन्य लोग भी एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करते दिख रहे हैं।
पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी पर होता रहा बवाल, इंस्पेक्टर बोले- 'कोई घायल नहीं'
सोशल मीडिया पर पर थाना क्षेत्र से जुड़े इस वीडियो को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जमीन पर पड़ा युवक बेरहमी से घायल हुआ होगा। वहीं, इस मामले पर जब स्थानीय पर थाना के प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ल गई तो उन्होंने कहा कि यह पूरा विवाद नशे की हालत में मामूली कहासुनी और गाली गलौज के बाद हुआ था। इंस्पेक्टर से जब आरोपियों और घायल युवक के विषय में जानकारी ली गई तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आरोपियों का अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है, घायल युवक के विषय में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। गौर करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी पर हुई। बावजूद इसके पुलिस को ना घायल युवक के बारे में पता है और ना ही आरोपियों के बारे में कोई जानकारी है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर जमकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge