TRENDING TAGS :
नगर निगम लखनऊ के उद्यान विभाग में तैनात लिपिक पर लगे भ्रष्टाचार करने का आरोप, ऐसे हुआ खुलासा
विभाग में काम करने वाले लिपिक पर भ्रष्ट्राचार करने का आरोप लगा है। शिकायत में यह लिखा गया है कि लेखा विभाग में चेक बाबू के रूप में वसूली की और बाद में स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग में तैनाती प्राप्त की। कई बार शिकायत मिलने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
Lucknow news : नगर निगम लखनऊ के उद्यान विभाग में भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है। विभाग में काम करने वाले लिपिक पर भ्रष्ट्राचार करने का आरोप लगा है। शिकायत में यह लिखा गया है कि लेखा विभाग में चेक बाबू के रूप में वसूली की और बाद में स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग में तैनाती प्राप्त की। कई बार शिकायत मिलने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
उद्यान विभाग में हुआ भ्रष्ट्राचार
विभाग में काम करने वाले उपेंद्र यादव पर यह आरोप लगे है कि उन्होंने उद्यान विभाग में भ्रष्ट्राचार किया है। यह कार्य पिछले 14 से 15 सालों चल रहा है। इसके बावजूद उनकी फिर पोस्टिंग हो गई और वे मनमानी करते रहे।
रिश्तेदारों को इस खेल में किया शामिल
उद्यान विभाग में लिपिक के पद पर तैनात उपेंद्र यादव पर यह भी आरोप लगे कि वे रिश्तेदार की फर्म "मा इंटरप्राइजेज" उद्यान विभाग में कार्य कर रही है, जो ई-टेंडर और सामान्य निविदा दोनों के माध्यम से कई पार्कों में कार्य कर रही है। यह सवाल उठ रहा है कि उपेंद्र यादव के रिश्तेदार की फर्म को उसी विभाग में कार्य करने का अवसर कैसे मिला, जहां वे स्वयं कार्यरत हैं।
आदेश का नहीं हुआ पालन
शिकायत से यह भी जानकारी हुई है कि उपेंद्र यादव का संबंधीकरण स्मार्ट सिटी में किया गया था,लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। विभाग के आदेश का पालन न करते हुए वह निरंतर कार्य पर तैनात रहे। आरोप है कि उपेंद्र यादव मलाईदार सीटों पर ही काम करना पसंद करते हैं। शिकायत मिलने के नगर निगम जांच का आदेश दिया है। लगे आरोप में सच्चाई हुई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले भी कई कर्मचारियों पर लगे आरोप
नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारियों पर इसके पहले भी भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे हैं। निगम के टेंडर, हाउस टैक्स और अन्य कई मामले में तैनात कर्मचारियों पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे हुए थे। नगर निगम उद्यान विभाग लिपिक चेक बाबू का ताजा मामला समने आया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge