TRENDING TAGS :
मोदी सरकार के 11 साल पूरे, BJP दफ्तर पहुंचे CM योगी, बोले- 'तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के आधार पर होगा काम'
UP News: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित 11 साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी ने उद्घाटन किया।
CM Yogi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर देशभर के अलग अलग हिस्सों में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इन आयोजनों में मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में आम लोगों के लिए शुरू की गई सरकारी योजनाएं और उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। इसके साथ ही जन जन तक सरकार की योजनाओं पर पहुंचाने की अपील भी कार्यकर्ताओं से की जा रही है।
इसी के चलते मंगलवार को लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित 11 साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा संगठन के मुखिया भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
सीएम योगी बोले- 'अब भारत शांति का पक्षधर नहीं है'
भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल से जुड़ी प्रदर्शनी में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से लेकर अब तक शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है। इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये 11 साल का कार्यकाल आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव के स्वर्णिम युग के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने आत्संकवाद के मसले पर दो टूक कहा कि अब हमने आतंकवाद के प्रति अपनी प्रतिक्रिया के संबंध में 2014 से पहले की अपनी प्रकृति को बदल दिया है।
2014 से पहले कहा जाता था कि भारत शांति का पक्षधार है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से पहले की इस पूरी अवधारणा को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि हम दोस्तों के साथ शांति से रहेंगे लेकिन यदि कोई हम पर जबरन युद्ध थोपने का प्रयास करेगा, हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए देश की सुरक्षा के लिए खतरा नगा तो जवाब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से दिया जाएगा।
'शासन तुष्टिकरण नहीं बल्कि सतुष्टिकरण के आधार पर कार्ययोजना को बढ़ाएगा आगे'
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज भारत की ताकत का एहसास पूरी दुनिया ने किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के सपने को साकार करने वाला काम हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने पूरे भारत को विश्वास के प्रतीक एक सुदृढ़ नींव रखते हुए आने वाले 25 सालों की योजना भी सामने रखी है। सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 65 वर्षों में कांग्रेस के नेतृत्व की अस्थिर सरकारों की वजह से आम जनता का विश्वास पूरी तरह से टूटा था।
वैश्विक मंच पर भारत की जो छवि तार तार हुई थी, उससे आम जनमानस का विश्वास खंडित हुआ था। सरकार अब तुष्टिकरण के आधार पर नहीं, बल्कि संतुष्टिकरण के आधार पर अपनी कार्ययोजना को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में मिनिमम गवर्नमेंट के साथ मैक्सिमम गवर्नेंस का प्रतीक भी हमें देखने को मिला है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge