TRENDING TAGS :
Lucknow News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता, कलेक्ट्रेट का घेराव कर BJP मुर्दाबाद के लगाए नारे
Lucknow News: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश के भाजपा नेता की ओर से दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर देशभर में विरोध जारी है।
Congress Protest Against BJP Kunwar Vijay Shah Statement on Colonel Sophia Qureshi (social media)
Lucknow News: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्यप्रदेश के भाजपा नेता की ओर से दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर देशभर में विरोध जारी है। इसी बीच राजधानी लखनऊ में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
हाथों में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस कमेटी के सदस्य
भाजपा नेता विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस जिला कमेटी सदस्य हाथों में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। सदस्यों ने भाजपा नेता विजय शाह की ओर से दिए गए आपत्तिजनक बयान पर आपत्ति जताते हुए विजय शाह मुर्दाबाद, भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद' के नारे लगाए। कलेक्ट्रेट का घेराव व हंगामा करते हुए जिला कमेटी के अध्यक्ष शहजाद आलम ने कहा कि विजय शाह भाजपा सरकार में मंत्री हैं, जिन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर शर्मनाक बयान देकर पूरे देश को आहत किया है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ महिला का अपमान नहीं बल्कि पूरी सेना का अपमान है।
विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता
भाजपा नेता को पार्टी से बर्खास्त कर जेल भेजने की रखी मांग
आपको बता दें कि ये प्रदर्शन जिला कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और शहजाद आलम के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि भाजपा नेता विजय शाह ने अपने अभद्र बयान से देश की नारी शक्ति को कमजोर करने का प्रयास किया है।
विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी छोटी मानसिकता के व्यक्ति को एक पद पर कैसे बैठा सकती है। हम सभी की मांग है कि सरकार तत्काल ही विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर जेल भेजने का काम करे।
विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस नेता
'नहीं हुआ एक्शन तो देशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस'
कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने लखनऊ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि भाजपा नेता विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से बर्खास्त करके जेल भेजा जाए। जिला कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी ने हमेशा महिलाओं को अपमानित किया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते विजय शाह पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी इस मसले पर देशव्यापी आंदोलन करेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge